खेल

IPL 2024 : रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाना सही या गलत, सुनील गावस्कर ने दिया सटीक जवाब

IPL 2024 : रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाना सही या गलत, सुनील गावस्कर ने दिया सटीक जवाब

भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाकर सही निर्णय लिया है। पांच बार की चैंपियन को आने वाले समय से इससे फायदा मिलेगा। हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने पहले रिटेन किया था लेकिन बाद में आईपीएल 2024 नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक को गुजरात टाइटंस से करार कर अपनी टीम में शामिल किया और आईपीएल फ्रेंचाइजी का कप्तान भी बनाया। 

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ''उन्होंने हमेशा फ्रेंचाइजी के भविष्य के बारे में सोचा है। रोहित शर्मा 36 की उम्रम के हैं और तीनों फॉर्मेट में भारत की कैंप्टेंसी का दबाव भी है। उन्होंने उस बोझ को कुछ कम करने और हार्दिक पंड्या जैसे युवा खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी देने की कोशिश की है। हार्दिक ने गुजरात को लगातार फाइनल में पहुंचाया है और खिताब भी जिताया है। मुंबई इंडियंस की इस बदलाव के पीछे यही सोच है।''

गावस्कर ने ये भी कहा कि रोहित के ऊपर से कप्तानी का दबाव हटने से उनको और फ्रेंचाइजी को फायदा होगा। अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पिछले आईपीएल सीजन में 16 मैच में 332 रन बनाए। हालांकि भारत के फुल टाइम कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले सीजन टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया था। रोहित की कप्तानी में मुंबई ने 87 मैच जीते हैं और 67 में हार मिली है। 

उन्होंने आगे कहा, ''हार्दिक पांड्या को कैप्टेंसी देने से मुंबई इंडियंस को फायदा ही होगा। उन्होंने रोहित को अब टॉप आर्डर में फ्री होकर बल्लेबाजी करने की आजादी दी है। हार्दिक नंबर तीन या पांच पर आकर 200 प्लस स्कोर बना सकते हैं।''

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email