विश्व

अमेरिकी देश चिली में भयंकर भूकंप आया, ‎‎रिक्टर पर 6.2 की तीव्रता...

अमेरिकी देश चिली में भयंकर भूकंप आया, ‎‎रिक्टर पर 6.2 की तीव्रता...

कोक्विम्बो : दक्षिणी अमेरिकी देश चिली में गुरुवार की रात में भयंकर भूकंप आया। ‎‎रिक्टर पर 6.2 की तीव्रता से आए भूकंप से चारों ओर हड़कंप मच गया। ‎मिली जानकारी के मुताबिक, चिली में भूकंप के जोरदार झटके आने के बावजूद राहत की बात यह रही कि इसमें अब तक किसी के जानमाल के नुकसान होने की कोई खबर नहीं है। हालांकि, भूकंप की वजह से सबकुछ हिलता नजर आया।

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप स्थानीय समयानुसार रात करीब 9 बजे (करीब 12.48 मिनट पर इंटरनेशनल टाइम) बजे के करीब दर्ज किया गया था और इसका केंद्र चिली के कोक्विम्बो से 41 किलोमीटर (25 मील) दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में था। भूकंप की गहराई 41 किलोमीटर (25 मील) थी। चिली के राष्ट्रीय आपातकालीन कार्यालय ने किसी नुकसान या हताहत की सूचना नहीं दी। चिली प्रशांत क्षेत्र में तथाकथित रिंग ऑफ फायर में स्थित है और यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं। 2010 में 8.8 तीव्रता के भूकंप और उसके बाद आई सुनामी ने 526 लोगों की जान ले ली थी।

यहां गौरतलब है कि पिछले सप्हात इंडोनेशिया के रिजॉर्ट द्वीप बाली और देश के अन्य हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में घबराहट पैदा हो गई, लेकिन अभी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं थी। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप के शुरुआती झटके की तीव्रता 7.1 मापी गई और इसका केंद्र लोम्बोक द्वीप के तट के पास एक छोटे-से द्वीप गिली एयर से 181 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में बाली सागर में जमीन से 513.5 किलोमीटर की गहराई में था।(एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email