राष्ट्रीय

मध्यप्रदेश मे विधुरों और अविवाहितों को मिले विधुर पेंशन योजना :– विष्णुनाथ पाण्डेय

मध्यप्रदेश मे विधुरों और अविवाहितों को मिले विधुर  पेंशन योजना :– विष्णुनाथ पाण्डेय

मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश में  विधुर और अविवाहितों को मध्यप्रदेश सरकार विधुर पेंशन योजना के नाम से संचालित करनी चाहिए योजना आज प्रदेश मे विधुर और अविवाहित लोगों में जहा वृद्धि हो रही है आज नई नई विमारियो से मानव जीवन ग्रशित हैं वही इन विमारियो के कारण शादी शुदा जिंदगी में महिलाएं विमारी से ग्रशित होकर काल के गाल में समाहित हो रही है वही पत्नी के विमारी के कारण पति अपना धन दौलत बेच कर, गिरवी कर इलाज करवाता है और अंततोगत्वा काल के गाल में समाते हुए पति पत्नी की जोड़ी बिछड जाति है

और पति का धन धर्म दोनो नष्ट हो जाता है जो संपत्ति गिरवी कर देते हैं वह दोहरी मार झेलते हुए कुछ मानसिक रोगी बन जाते हैं और अपने बच्चो को ना सही ढंग से परवरिश कर पाते है ना अच्छी शिक्षा दे पाते हैं और पूरा घर तहस नहस हो जाता है ऐसी परिस्थितियो को मध्यप्रदेश सरकार को गौर करना चाहिए और उस परिवार को आर्थिक सहायता के साथ साथ विधुर पेंशन योजना लागू करने की जरूरत है।

ठीक उसी तरह जिस अनुपात से लडको की संख्या में लड़कियों की संख्या में भारी कमी देखी जा रही है जिसके कारण अविवाहितो की संख्या में भारी वृद्धि हुई वही युवा बिना शादी के ही लंबा जीवन जी रहे हैं और शादी ना होने के कारण सरकार के बहुत सारी योजनाओं का लाभ लेने से भी वंचित रहते हैं साथ ही कुंठित जीवन होने के कारण मानसिक वा शारीरिक हीन की दशा में भी बड़े पैमाने पर लोग मध्यप्रदेश में रहते हैं जिसे मध्यप्रदेश सरकार जल्द ही गौर करते हुए भाजपा की हरियाणा सरकार की तर्ज़ पर मध्यप्रदेश में भी विधुर पेंशन लागू करे वा मध्यप्रदेश सरकार विधुर और अविवाहितों की आयु 60 वर्ष होने के बाद उन्हें वृद्धावस्था सम्मान भत्ता वृद्धा पेंशन दिया जाए।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email