बस्तर

बस्तर विधायक बविप्रा अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल द्वारा 49 बालिकाओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल प्रदान किया गया

बस्तर विधायक बविप्रा अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल द्वारा 49 बालिकाओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल प्रदान किया गया

मनीष गढ़पाइले

बस्तर : इस योजना के माध्यम से अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति संबंधित छात्राओं को निशुल्क साइकिल मुहैया कराई जा रही हैं राज्य के ऐसी छात्राएं जो कक्षा 9वी में अध्यनरत है उन्हें सरकार द्वारा पढ़ाई जारी रखने में सहायता करने के लिए निशुल्क साइकिल का लाभ दिया जा रहा हैं

♦️बस्तर विधायक श्री लखेश्वर बघेल ने कहा की बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही उन्हें उच्च शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है ये योजना समाज और बेटियों की शिक्षा में एक महत्वपूर्ण योगदान देती है पहले कई बेटियां स्कूल दूर होने के कारण पढ़ाई छोड़ देती थी लेकिन इस योजना से ऐसी बेटियां फिर से स्कूल की तरफ आने लगी है तथा शासन के योजनाओं से अब शिक्षा के प्रति जागरूक होकर आगे बढ़ रही है

♦️श्री बघेल ने कहा की सभी बालिकाओं को मन लगाकर पढ़ाई कर अपने साथ ही साथ परिवार के सपनो को साकार करने के लिए प्रेरित किया एवं स्कूली बच्चों को पुस्तक का भी वितरण किया दूरस्थ क्षेत्रो की ऐसी छात्राएं जो पढ़ लिखकर कुछ कर गुजरना तो चाहती थी लेकिन परिवार की माली हालत और घर से विद्यालय की अधिक दूरी उनकी राह में बाधा बनी रहती थी इस योजना से अब बाधाये दूर हो गई है

♦️आलेख महिमा के सदस्यों द्वारा ग्राम पंचायत कुम्हरावंड में बुचिया समाज सदस्यों ने भव्यरुप से स्वागत किया नुवाखाई जुहार भेंट कार्यक्रम में उपस्थित होकर उनके समक्ष बैठकर समस्त लोगों के साथ जुहार भेंट किया और सभी लोगों को बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित किया

♦️ग्राम पंचायत पाहुरबेल में ग्रामवासियों ने पंचायत प्रांगण से लेकर सभा स्थल तक जगह-जगह स्वागत करते हुए सभा स्थल तक ले गये समाज सदस्यों ने नुवाखाई कार्यक्रम रखकर बस्तर विधायक श्री लखेश्वर बघेल मनोबल बढ़ाते हुए कहा की जब से हमारे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि श्री लखेश्वर बघेल ने नुवाखाई जुहार भेंट का आगाज किया हैं इससे हमें बहुत ऊर्जा मिलती थी इसलिए हमनें आज उस पावन अवसर को हमनें भी इस वर्ष सभी ग्रामवासियों ने एक बैठक कर उनको आमंत्रित कर बहुत प्रशंता हो रही हैं

♦️बस्तर विधायक ने कहा की मिनी स्टेडियम के बनने से स्थानीय खिलाड़ियों को काफी सहूलियत होगी पाहुरबेल के निकट करीब 51 लाख रुपये की लागत से मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा उम्मीद है कि इसी साल में इस मैदान की शुरुआत किया जायेगा और खिलाड़ियों के लिए एक नई उम्मीदो के लिए खोल दिया जाएगा  मिनी स्टेडियम के बनने से स्थानीय खिलाड़ियों को काफी सहूलियत होगी

♦️जिसमें मौजूद रहे जानकी राम सेठिया, शेरसिंह सेठिया, शिवराम बिसाई, उत्तम नाइक,जानकी राम भारती,आयतु राम, भंवरलाल भारती, अर्जुन पांडे, गोपाल कश्यप, नित्या चंद्राकर, सत्येंद्र गागड़ा, अंजनी तिवारी,अनत राम नेताम, रामगिरी चंद्राकर, लक्षन कश्यप, बुचन नाग, रैनु नाग, भूरशु,जेमा नाग, बलिराम पटेल, मीनूराम, ईश्वर, मोहन झाली, रमेश बघेल, डमरूधर, अमरनाथ, तीरपति पटेल, रेवती पटेल,अर्चना, प्रभु, बली, गंगाराम,एवं समस्त कार्यकर्त्तागण व ग्रामवासी उपस्थित रहे

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email