राष्ट्रीय

आज इंपैक्ट कॉलेज थूनापुर भोट, में महिला सशक्तिकरण के अभियान के तहत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

आज इंपैक्ट कॉलेज थूनापुर भोट, में महिला सशक्तिकरण के अभियान के तहत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

रामपुर : आज इंपैक्ट कॉलेज थूनापुर भोट, जनपद रामपुर में केयर एजुकेशनल एंड वैलफ़ेयर सोसाइटी तथा राज लक्ष्मी ग्रामीण विकास संस्थान के सहयोग से मेहंदी कला प्रतियोगिता का आयोजन किया  गया I

महिला सशक्तिकरण के अभियान के तहत इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिससे छात्राओं में मेहंदी कला और स्किल डेवलपमेंट के प्रति जागरूकता आये I 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० इरम नईम रहीं I तथा निर्णायक मंडल में असिस्टेंट प्रोफेसर शिखा शर्मा व डॉ० इरम नईम रहीं I 

इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार कुसुम द्वितीय पुरुस्कार फ़ातिमा तथा तृतीय पुरुस्कार अन्तशा ने जीता तथा सांत्वना पुरुस्कार मोहिनी, अपूर्वा तथा इक़रा को मिला I  इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया I  इस अवसर पर बोलते हुए कॉलेज चेयरमैन डॉ० सुल्तान अहमद सैफ़ी ने कहा की इंपैक्ट कॉलेज हमेशा छात्र छात्राओं के सही मार्गदर्शन और अलग अलग क्षेत्रों मैं स्किल डेवलपमेंट यानी कौशल विकास पर ख़ास ध्यान देता है ताकि छात्र छात्राओं का चौमुखी विकास हो सके I इंपैक्ट कॉलेज का फोकस अपने छात्र छात्राओं का शैक्षिणिक बौद्धिक तथा स्किल डेवलपमेंट पर रहता है तथा हमारे छात्र छात्रायें हर क्षेत्र में कामयाबी के झंडे गाड़ रहे हैं I 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email