राष्ट्रीय

पुलिस ने किया नकली शराब बनाने की फैक्टरी का पर्दाफाश, डॉक्टर समेत छह गिरफ्तार... पढ़े पूरी खबर

पुलिस ने किया नकली शराब बनाने की फैक्टरी का पर्दाफाश, डॉक्टर समेत छह गिरफ्तार... पढ़े पूरी खबर

केरल : केरल के एक रेस्तरां के पीछे नकली शराब बनाने की इकाई चलाने के आरोप में 44 वर्षीय एक डॉक्टर और पांच अन्य को गिरफ्तार किया गया है। 

कुछ समय से चल रही थी इकाई
आबकारी अधिकारियों ने शनिवार को बताया इरिंजालाकुडा के रहने वाले एलोपैथी डॉक्टर अनूप की देखरेख में पेरिंगोटुकारा में कुछ समय से गिरोह यह इकाई चला रहा था।

टीम ने औचक छापा मारा
अधिकारी ने बताया कि आबकारी आयुक्त के दस्ते को अवैध शराब उत्पादन इकाई के बारे में एक जानकारी मिली। सूचना मिलने पर त्रिशूर आबकारी सर्कल इंस्पेक्टर अशोक कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम ने औचक छापा मारा और आरोपी को पकड़ लिया।

1,072 लीटर नकली शराब बरामद
उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान कुल 1,072 लीटर नकली शराब, दो कार और एक एयर-गन जब्त की गई। वहीं, आरोपियों से पूछताछ जारी है।
भारतीय और अमेरिकी सेना संयुक्त रूप से अभ्यास कर रहे हैं। संयुक्त अभ्यास 'वज्र प्रहार 2023' के दौरान जीपीएडीएस का उपयोग करके हवाई लड़ाई, लड़ाकूओं को बचने और भार को सटीक रूप से गिराने में प्रशिक्षित किया गया। 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email