Apple Store : ऐपल ने भारत में अपने दो स्टोर खोले हैं। इन स्टोर में हायर किए गए स्टाफ भी बेहद खास है। इनके बाद टॉप यूनिवर्सिटी की डिग्री है। यहां के स्टाफ की सैलरी आम रिटेल स्टोर के स्टाफ के मुकाबले 3 से 4 गुना है।

दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल ऐपल (Apple) ने भारत में अपने दो स्टोर खोले हैं। पहला स्टोर मुंबई में और दूसरा दिल्ली के साकेत स्थिति सिटी वॉक मॉल में खुला है। इन स्टोर की ओपनिंग के लिए खुद कंपनी ने सीईओ टिम कुक (Tim Cook) भारत आए थे। हाई प्रोफाइल स्टोर की ग्रैंड ओपनिंग हुई। इसके साथ ही ऐपल की इंडिया में पहली बार अपने दो फ्लैगशिप स्टोर खुल गए। इस स्टोर में काम करने वाले स्टाफ भी बेहद खास है। जिस स्टोर का किराया 42 लाख महीना हो, जरा सोचिए वहां काम करने वाले स्टाफ की सैलरी कितनी होगी?

​कई राउंड के बाद सलेक्शन

​भारत में खुला ऐपल स्टोर​

भारत में ऐपल ने दो स्टोर खोले हैं। इन स्टोर में काम करने वाले एम्प्लॉइज की हाई-क्वालिफिकेशन तो हैं ही, उनकी सैलरी भी बेहद खास है। इन दोनों स्टोर को संभालने के लिए 170 एम्प्लॉइज को हायर किया है। ये स्टाफ बेहद खास है।

​इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की डिग्री​
ऐपल स्टोर में काम करने वाले स्टाफ के पास हाई प्रोफाइल डिग्री है। कुछ स्टाफ तो कैंब्रिज और ग्रिफिथ जैसी इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से पढ़कर आए हैं। ऐपल स्टोर में काम करने वाले इम्प्लॉइज के पास एमटेक, एमबीए, बीटेक, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, पैकेजिंग, रोबोटिक्स और ऑटोमेशन इंजीनियरिंग जैसी डिग्री है।

25-

​सैलरी जानकर उड़ जाएंगे होश​
ऐपल स्टोर में काम करने वाले एम्प्लॉइज की सैलरी आम इलेक्ट्रॉनिक स्टोर में काम करने वाले स्टफ की तुलना में 3 से 4 गुना है। जाहिर है कि इतने हाई-क्वालिफिकेशन रखने वाले लोग रिटेल स्टोर की जॉब कर रहे हैं तो उनकी सैलरी में भी खास होगी। ईटी के मुताबिक यहां काम करने वाले स्टाफ की सैलरी 1 लाख रुपये प्रति माह या उससे अधिक है।

​स्टाफ के लिए खास सुविधा​

​स्टाफ के लिए खास सुविधा​
ऐपल ग्लोबल ब्रांड है, इसलिए वो अपने स्टाफ को खास सुविधाएं भी देता है। यहां काम करने वाले एम्प्लॉइज को हेल्थ बेनेफिट, मेडिकल प्लान, पेड लीव, एजुकेशनल कोर्स के लिए ट्यूशन फीस जैसी सुविधाएं मिलती है। वहीं ऐपल प्रोडक्ट खरीदने पर भी छूट मिलती है।

25 भाषाएं बोलते हैं स्टाफ​
मुंबई और दिल्ली स्थित ऐपल स्टोर में काम करने वाले स्टाफ बेहद खास है। मुंबई स्टोर के स्टाऱ जहां 25 भषाओं का ज्ञान रखते हैं तो वहीं दिल्ली स्टोर के स्टाफ 18 भाषाएं बोलते हैं।

​कई राउंड के बाद सलेक्शन
मुंबी के बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स स्थित ऐपल स्टोर दिल्ली के स्टोर के मुकाबले बड़ा है। यहां स्टाफ की संख्या भी दिल्ली स्टोर की तपलना में अधिक है। ऐपल स्टोर में काम कर रहे कर्मचारियों का सलेक्शन भी आसान नहीं था। कई राउंड्स क्लियर करने के बाद उनका सलेक्शन हुआ है।

​सैलरी जानकर उड़ जाएंगे होश​

​कैसे मिलती है नौकरी​
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल स्टोर में काम करने नवाले एक कर्मचारी ने नाम ना छापने के शर्त पर बताया कि उसे ऐपल स्टोर में नौकरी कैसे मिली। उसने बताया कि सबसे पहले उसने कंपनी की वेबसाइट पर अपना बायोडाटा सब्मिट किया था। इसके बाद उसके पास इंटरव्यू के लिए कॉल आया। इंटरव्यू में उसका सेल्स अनुभव और गैजेट्स को लेकर नॉलेज काम आया। उसने बताया कि ऐपल स्टोर पर नौकरी करना बिल्कुल अलग अनुभव है। उसने कहा कि ऐपल में काम करने के बाद अगली नौकरी में बहुत मदद मिलेगी।

​सैलरी नहीं किराया भी कर देगा हैरान​
ऐपल स्टोर के कर्मचारियों की सैलरी नहीं बल्कि किराया भी खास है। ऐपल मुंबई स्टोर का किराया 42 लाख रुपये प्रति महिना तो दिल्ली स्टोर का किराया 40 लाख रुपये प्रति माह है।

#iphone #applestore #apple #appleiphone #applewatch #applemusic #pro #promax #applefan #appleproducts #ios #plus #iphonex #airpods #applenews #applepencil #ipad #applewatchseries #macbookpro #smartphone #macbook #caseiphone #applecity #macintosh #appleshop #iphonestore #applepie #shotoniphone #iphonexr #s

Categorized in: