वर्तमान समय में आज का युवा दिन के 24 घंटो में 10 -12 घंटे शोसल मीडिया में गुजार देता है ,तो क्यों ना इसी सोशल मीडिया को कमाई का जरिया बना ले तो आइये बताते कैसे इंस्टा ग्राम से कैसे पैसे कमाए (Instagram Se Paise Kaise Kamaye) – दोस्तों Instagram का इस्तेमाल बहुत सारे लोग अपने Photo को अपने दोस्तों के साथ Share करने तथा Reels बनाने के लिए करते हैं, पर क्या आपको मालूम हैं की जिस इन्स्ताग्राम का इस्तेमाल हम बिना मतलब के चीजो को करने में करते हैं | उसी इन्स्तग्राम की मदद से घर बैठे महीने के लाखो रूपए कमा सकते हैं , वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के यानी इसके लिए हमें किसी भी प्रकार का इन्वेटमेंट करने की जरुरत नहीं हैं, लेकिन हां इन्स्ताग्राम से घर बैठे लाखो रूपए कमाने के लिए आपको काफी ज्यादा मेहनत करना पड़ेगा | वैसे अगर आप हमारे इस Blog के Reguler Reader हैं, तो आपको शायद मालूम हो की हम इस ब्लॉग पर बहुत सारे पैसे कमाने वाले ऐप और पैसे कमाने वाले वेबसाइट के बारे में बताते रहता हूँ , और आज उसी सिलसिले में इस पोस्ट में हम आपको इन्स्ताग्राम से पैसे कमाने के बारे में पुरी जानकारी देने जा रहा हूँ | आपको बता दे की कुछ महीने पहले Instagram अपने Creators को पैसे कमाने का कोई भी मौका नहीं देता था, लेकिन अभी हाल में इन्स्ताग्राम ने अपने Platform पर मौजूद Content Creators के लिए कई सारे Monetization के लिए फीचर्स निकाला हैं, जिसके माध्यम से कोई भी आदमी इन्स्ताग्राम की मदद से आसानी से घर बठे पैसे कमा सकता हैं यहाँ पर हम आपको एक बात बताना चाहते हैं की Instagram से पैसे कमाने के जितने भी सही तरीके जिससे आप असली के पैसे कमा सकते हैं उन तरीको से पैसे कमाने के लिए आपके Instagram पर ज्यादा Followers होना चाहिए, क्योंकि हम इस पोस्ट में इन्स्ताग्राम से पैसे कमाने के जितने भी तरीके के बारे में बताएँगे, इन तरीको में से सिर्फ उन्ही लोग पैसे कमा सकते हैं, जिनके Instagram पर बहुत अच्छे Followers होंगे ”
Instagram Reels Bonus कैसे चेक करें
Instagram को “Open” करें
अब Setting के आप्शन पर क्लिक करें
अब Creator के आप्शन पर क्लिक करें
इसके बाद आपको Bonuses का आप्शन मिल जायेगा
अगर आपके Instagram Account में यहाँ पर Bonuses का आप्शन आ रहा हैं |
तो इसका मतलब यह है, की आपको Instagram Reels Bonus का आप्शन मिल चुका हैं |
और अब आप Reels Upload करके इन्स्ताग्राम से पैसे कमाने के लिए Eligible हैं |
2023 में इन्स्ताग्राम से पैसे कैसे कमाए – टॉप तरीका
इन्स्ताग्राम से पैसे कमाने के तरीके इससे एक महीने में होने वाला कमाई (*लगभग )
Reels Play Bonus लेकर इन्स्ताग्राम से पैसे कमाए ₹5000 से ₹80,000
Brand को Promote करके इन्स्ताग्राम से पैसे कमाए ₹6500 से ₹50,000
Collabration करके इन्स्ताग्राम से पैसे कमाए ₹6000 से ₹35,000
फोटो बेचकर इन्स्ताग्राम से पैसे कमाए ₹4000 से ₹18,000
एफिलिएट मार्केटिंग को करके इन्स्ताग्राम से पैसे कमाए ₹12,000 से ₹75,000
Course को बेचकर इन्स्ताग्राम से पैसे कमाए ₹10,000 से ₹95,0000
मीशो के द्वारा इन्स्ताग्राम से पैसे कमाए ₹3000 से ₹25,000
इन्स्ताग्राम मैनेजर बनकर पैसे कमाए ₹8000 से ₹12,000
अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बेचकर पैसे कमाए ₹5000 से ₹40,000
पैसा कमाने वाला एप की मदद से इन्स्ताग्राम से पैसे कमाए ₹18,000 से ₹50,000
इन्स्ताग्राम से पैसे कमाने के टॉप तरीके – 2023