दिल्ली : राजधानी दिल्ली के पांच सितारा होटल में देश और विदेश के साहित्यकार एकत्र हुए; जिनकी उपस्थिति में लालित्य ललित की रचनावली के छह खंड लोकार्पित किए गए,इन खंडों का संपादन सुपरिचित साहित्यकार डॉक्टर संजीव कुमार ने किया है। इसके साथ देश और दुनिया के 91 श्रेष्ठ व्यंग्य कारों की रचनाओं को हमारे समय के धनुर्धारी व्यंग्यकार संचयन का लोकार्पण भी हुआ।

दोनों पुस्तकों के लोकार्पण अवसर पर दोनों पुस्तकों के प्रकाशक भी मौजूद रहें। मनचस्थ विद्वानों में श्रीमती चित्रा मुद्गल, जनसत्ता के प्रधान संपादक मुकेश भारद्वाज, व्यंग्य यात्रा के संपादक प्रेम जनमेजय ,जयपुर से फारूक अफरीदी, रायपुर से गिरीश पंकज , राजेंद्र मोहन शर्मा,महेश दर्पण, नाटककार प्रताप सहगल, गंगाराम राजी, डॉक्टर बीना शर्मा, निदेशक केंद्रीय हिंदी संस्थान, वा ज्ञानमुद्रा पब्लिकेशन भोपाल के युवा निदेशक वरुण माहेश्वरी सहित अनेक गणमान्य विद्वान मित्र उपस्थित थे। इस मौके पर करीब एक दर्जन पुस्तकें India Netbooks की भी लोकार्पित हुई।