Lloyd Window AC : अगर आप इन बढ़ती गर्मियों से परेशान हैं और आपके घर में पारा 50 डिग्री सेल्सियस के आसपास चला जाता है तो आपके लिए एक अच्छा एयर कंडीशनर बेहद ही कम कीमत में आज हम आपको दिखाने वाले हैं जो आपको गर्मियों में ठंडी ठंडी हवा देकर शिमला और मसूरी की याद दिला देगा |

वैसे कई बार देखा गया है कि लोग एयर कंडीशनर के बिजली बिल से परेशान होकर एयर कंडीशनर नहीं खरीदते हैं लेकिन आपको यह एयर कंडीशनर कम कीमत में मिलता है और कम से कम बिजली पर यह चल जाता है जिसके बारे में आज हम आपको यहां पर विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं |

21 हजार रुपए में खरीद लीजिए यह शानदार Lloyd Window AC, 50 डिग्री सेल्सियस  गर्मी में भी लीजिए ठंडी ठंडी हवा !

जिसे खरीद कर आप आसानी से सारी गर्मियों का मजा उठा सकते हैं तो पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पड़ी है और इस शानदार एयर कंडीशनर को खरीद कर गर्मियों में खूब आनंद उठाइए !.

Lloyd Window AC की फीचर्स

आज हम यहां पर जिस एयर कंडीशनर की बात कर रहे हैं यह एक विंडो एसी है जो 2 स्टार रेटिंग के साथ आता है अगर इसके फीचर्स की बात करें तो यह एक कांटेक्ट डिजाइन में आता है और यह 1 टन का एसी है जो आसानी से आपके 100 स्क्वायर फीट एरिया वाले कमरे को आसानी से ठंडा कर देगा !

इसके अंदर कॉपर का यूज़ किया गया है जिससे यह कम से कम मेंटेनेंस में ठंडी हवा देता है इसके अलावा इसमें ऑटो रीस्टार्ट फैसिलिटी का भी प्रयोग किया गया है जिससे यह ऑटोमेटिक पावर कट होने पर रीस्टार्ट हो जाता है !

Lloyd 1.5 टन 5 स्टार Windows AC (तांबा, LW19B52EW, सफेद) : Amazon.in

आप इसके अंदर टेंपरेचर को भी ऑटो एडजेस्ट कर सकते हैं और आप अपने हिसाब से इसके स्लीपिंग मोड को भी सेट कर सकते हैं और इसके टेंपरेचर को भी घटा बढ़ा सकते हैं !

Lloyd Window AC वारंटी

यदि हम इसके वारंटी की बात करें तो आपको इस एयर कंडीशनर के ऊपर 1 साल की कंप्रिहेंसिव वारंटी दी जाती है वही आपको कंप्रेसर के ऊपर 5 साल की वारंटी दी जा रही है ऐसा कंपनी द्वारा बताया जा रहा है !

Lloyd Window AC Price

अब हम इसके कीमत और ऑफर की बात करें तो यह Amazon Or Flipkart वेबसाइट के ऊपर ₹22450 के ऊपर रजिस्टर्ड किया गया है | इसके अलावा अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है यस बैंक का तो आपको 10% तक की अतिरिक्त छूट दी जाती है जिससे आप इस एयर कंडीशनर को मात्र ₹21000 में खरीद सकते हैं !

#airconditioning #hvac #heating #hvaclife #airconditioner #hvacservice #ac #cooling #hvactechnician #hvactech #heatingandcooling #hvacrepair #hvacinstall #refrigeration #hvacr #plumbing #maintenance #furnace #daikin #hvaccontractor #aircon #acrepair #hvacquality #service #home #hvactools #air #construction #airconditioningrepair #hvaclove #electrical #summer #contractor #airconditioninginstallation #hvachacks #electrician #aircondition #plumber #hvacproblems #waterheater #hvacmaintenance #heat #ventilation #heatpump #plumbingrepair #heatingandairconditioning #installation #hvacsystem #tools #airconditioningcontractor #repair #carrier #serviceac #bhfyp #airconditioners #engineering #r #daikinairconditioning #water #renovation

Categorized in: