Raghav Chadha and : आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा पिछले काफी वक्त से परिणीति चोपड़ा को डेट करने को लेकर सुर्खियों में हैं। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया जा चुका है। ‘आम आदमी पार्टी’ के नेता राघव चड्ढा बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के साथ शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं।

परिणीति के शादी को लेकर दिए गए पुराने बयान और आए दिन दोनों को साथ में स्पॉट किया जाना चर्चा का विषय बना हुआ है। हाल ही में जब ‘AAP’ नेता से फिर एक बार उनकी परिणीत के साथ शादी को लेकर सवाल किया गया तो राघव ब्लश करने लगे और रिपोर्टर से कहा- आप तो जश्न मनाइए..।

Raghav Chadha Was A Chartered Accountant Before Joining Politics Know  Personal Life, Family, Political Career | CA की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए  थे राघव चड्ढा, विधायक बनने के बाद कई लड़कियों

बोले- जश्न मनाना के अभी कई मौके मिलेंगे

राघव चड्ढा से जब पूछा गया कि परिणीति की खूब चर्चा हो रही है तो राघव ब्लश करने लगे और फिर हंसते हुए जवाब दिया, “आप जश्न मनाइए कि आम आदमी पार्टी नेशनल पार्टी बन गई है। और भी कई सारे जश्न मनाने के मौके आएंगे।” तो क्या इशारों-इशारों में राघव ने अपनी शादी का हिंट दे दिया है? बता दें कि बार-बार पूछे जाने पर भी अभी तक कपल ने शादी की खबरों से इनकार नहीं किया है। हालांकि दोनों की तरफ से आधिकारिक सहमति भी नहीं जताई गई है।

aap leader raghav chadha attacks on bjp congress over old pension scheme  smb | Gujarat Polls: राघव चड्ढा का दावा, गुजरात में AAP की सरकार बनने के  तुरंत बाद लागू होगी पुरानी

“इस बारे में एक अलग इंटरव्यू रख लेंगे”

जब NDTV ने राघव से उनकी शादी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने बस इतना कहा, “मैं बताऊंगा आपको। हम इस बारे में एक अलग से इंटरव्यू रख लेंगे। पिछले हफ्ते ऐसी खबरें आई थीं कि राघव और परिणीति 10 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। हालांकि परिणीति ने कभी खुलकर राघव के बारे में कुछ नहीं कहा है, लेकिन उनकी इंस्टाग्राम एक्टिविटी इस बारे में काफी कुछ कह रही है।

लंदन में साथ पढ़े हैं राघव और परिणीति

परिणीति चोपड़ा को राघव के साथ डेटिंग को लेकर ट्रोल किए जाने की एक वजह यह भी है कि उन्होंने एक रियलिटी टीवी शो में यह कह दिया था कि वह कभी भी किसी पॉलिटिशियन को डेट नहीं करेंगी। खबरों की मानें तो राघव और परिणीति दोनों साथ में लंदन स्कूल ऑफ इकॉनमिक्स से पढ़े हुए हैं। दोनों काफी वक्त से एक दूसरे को जानते हैं।

#aamaadmiparty #arvindkejriwal #aap #bjp #delhi #india #kejriwal #manishsisodia #politics #rahulgandhi #congress #narendramodi #modi #indianpolitics #delhigovernment #covid #delhigram #godimedia #news #chowkidarchorhai #delhigovt #uttarakhand #delhielections #loksabhaelections #aapgovernance #education #instagram #politicalmemes #bhagwantmann #corona #bollywood #love #india #instagram #instagood #hollywood #mumbai #follow #tollywood #fashion #salmankhan #bollywoodactress #trending #deepikapadukone #music #like #katrinakaif #bollywoodsongs #bhfyp #aliabhatt #actress #tiktok #photography #actor #likeforlikes #kollywood #priyankachopra #memes #followforfollowback #shraddhakapoor

Categorized in: