Bollywood Top Actors in Villain Role : बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में हैं, जिनमें हीरो से ज्यादा विलेन को पसंद किया गया. शाहरुख खान जैसे सितारों की किस्मत तो निगेटिव रोल निभाने के बाद ही चमकी. आइए, ऐसे एक्टर्स के बारे में जानते हैं जो अपने करियर की शुरुआत या बाद में निगेटिव रोल निभाकर हिट हो गए थे.
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर्स हैं जिन्हें हीरो के अलावा निगेटिव रोल में भी बहुत पसंद किया गया. वे अपने नायाब अभिनय की बदौलत विलेन के रोल में भी मशहूर हुए. अक्षय कुमार (Akshay Kumar), शाहरुख खान और संजय दत्त (Sanjay Dutt) सरीखे कुछ एक्टर्स निगेटिव रोल में इतना पसंद आए कि उन्हें अपने करियर की शुरुआत में ही स्टार का दर्जा मिल गया.
‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार ने फिल्मों में कई निगेटिव रोल निभाए हैं. वे अपने करियर की शुरुआत में फिल्म ‘अफलातून’ में विलेन के रोल में नजर आए थे जो 1997 में रिलीज हुई थी. फिल्म में उनका डबल रोल था. वे बाद में ‘अजनबी’, ‘ब्लू’, ‘खिलाड़ी 420’, ‘रोबोट 2.0’ में विलेन के रोल में दिखे. 55 साल के अक्षय ‘अजनबी’ फिल्म के लिए बेस्ट विलेन का अवॉर्ड भी जीत चुके हैं.
शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत में कुछ फिल्मों में निगेटिव रोल निभाए थे. इन फिल्मों में उनका अभिनय ऐसा था, जिससे वे हीरो से ज्यादा पॉपुलर हो गए. उन्होंने ‘डर’, ‘अंजाम’, ‘बाजीगर’ जैसी फिल्मों में निगेटिव किरदार निभाए थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 57 साल के शाहरुख को फिल्म ‘अंजाम’ में निगेटिव रोल के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था.
संजय दत्त को ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में खतरनाक विलेन के रोल में काफी पसंद किया गया, पर इससे पहले भी उन्होंने कई फिल्मों में विलेन के रोल निभाए हैं. 63 साल के संजय फिल्म ‘खलनायक’ में पहली बार विलेन के रोल में नजर आए थे, जिसमें वे निगेटिव रोल में काफी पॉपुलर हुए थे. वे ‘वास्तव’, ‘मुसाफिर’, ‘अग्निपथ’ जैसी फिल्मों में भी निगेटिव रोल निभा चुके हैं.
अजय देवगन को दर्शकों ने ज्यादातर पॉजिटिव रोल में देखा है, पर वे निगेटिव रोल भी निभा चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वे फिल्म ‘हिंदुस्तान की कसम’ में डबल रोल में दिखे थे. जिनमें से एक किरदार निगेटिव था. अजय देवगन ‘दीवानगी’ और ‘खाकी’ में भी विलेन के रोल में नजर आए थे. वे ‘दीवानगी’ के लिए बेस्ट विलेन का अवॉर्ड जीत चुके हैं.
मिथुन चक्रवर्ती ने कई बड़ी फिल्मों में हीरो के रोल निभाए हैं, लेकिन कुछ फिल्मों में वे निगेटिव रोल में भी नजर आए हैं. साल 1995 में आई फिल्म ‘जल्लाद’ में मिथुन ने डबल रोल निभाया था, जिसके लिए उन्होंने बेस्ट विलेन का अवॉर्ड जीता था. 72 साल के मिथुन फिल्म ‘ओएमजी’ में भी निगेटिव रोल निभा चुके हैं.
#bollywood #bollywoodactress #bollywoodstyle #bollywoodfashion #bollywoodmemes #bollywooddance #bollywoodsongs #bollywoodactor #bollywoodmovies #bollywoodhot #bollywoodstar #bollywoodsong #bollywoodmovie #instabollywood #bollywoodstylefile #bollywoodactresses #bollywoodstars #bollywoodnews #kingofbollywood #bollywoodmusic #bollywoodactors #queenofbollywood #bollywoodlove #instantbollywood #bollywoodlovers #bollywoodcelebrity #bollywoodqueen #bollywoodjewellery #bollywoodbeauty #bollywoodlife #bollywoodactoractress #bollywoodfilm #bollywoodproject #bollywoodupdates #bollywoodfans #mbcbollywood #bollywoodcinema #bollywoodhottie #bollywoodking #bollywoodnight