हाशिम खान
सूरजपुर : जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी शिवभजन सिंह मरावी एवं सभापति ने शुक्रवार को विभिन्न गांवों का दौरा किया तथा चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके समक्ष अपनी मांगें रखीं जिसे श्री मरावी एवं सभापति ने जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है।अपने संयुक्त दौरे के पहले दिन मटीगढ़ा, हरिहरपुर व परमेश्वरपुर पहुँचे। मटीगढ़ा के ग्रामीणों ने पहुआरी से सारासोर तक सड़क निर्माण कराने व सारासोर में चबूतरा निर्माण कराने की मांग रखी तथा पहुआरी से सारासोर मार्ग का नक्शा कटवाये जाने की भी मांग की।इसके बाद जनप्रतिनिधिगण ग्राम पंचायत सिंघरी पहुंचे जहां ग्रामीणों ने पीपल पेड़ के पास हैण्डपंप लगवाये जाने व चबूतरा निर्माण कराने की मांग की। इसी प्रकार हरिहरपुर के ग्रामीणों द्वारा भी गांव के वार्ड क्रमांक 1 तथा बालेन्द्र सिंह के घर के पास हैण्डपंप खनन कराने की मांग रखी साथ ही गांव के ही ढोढीपारा, महतोपारा में भी लो वोल्टेज की समस्या काफी समय से बनी हुई है जिसे दूर करने के लिये ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर लगवाये जाने की मांग की। गांव के नानसाय, बालम तथा सुखराम ने फौती में अपना नाम चढ़वाये जाने व अमारीपारा में नवीन आंगनबाड़ी भवन बनवाने की मांग की। हरिहरपुर के ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि माध्यमिक शाला अमारी के शिक्षक बैजनाथ पैकरा को माध्यमिक शाला जजावल में स्थानांतरित कर दिया गया है जिन्हें पुनः माध्यमिक शाला अमारी में पदस्थ करने की मांग की।
ग्रामीणों की अधिकांश मांगों को श्री मरावी ने जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया तथा उन्हें निश्चिन्त रहने के लिये कहा। इस दौरान शिवभजन मरावी के साथ रनसायसोनपाकर,शिवनंदन पैकरा, सुखलाल,अशोक सिंह, जनपद सदस्य ज्योति पैकरा, धन सायं पैंकरा, आईटी सेल एवं सोशल मीडिया विधानसभा अध्यक्ष हरि कुशवाहा ,गोविंद राजवाड़े, संग्राम सिंह,छबे लाल कंवर, बलेंद्र सिंह, विनोद यादव, शिव शंकर राजवाड़े, विनोद सिंह, राजू राजवाड़े उपस्थित थे।