Adani-Hindenburg case : दिग्गज मार्केट इन्वेस्टर मार्क मोबियस का कहना है कि हिंडनबर्ग रिसर्च ने अदाणी ग्रुप के के मामले को हद से अधिक बताया. एक रिपोर्ट के अनुसार मोबियस ने कहा “मेरा मानना है कि शायद हिंडनबर्ग ग्रुप ने अडानी के बारे में पूरी बात को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया, जहां शायद उनके पास इसके कारण हों.” उन्होंने कहा कि यदि आप स्टॉक को शॉर्ट कर रहे हैं, तो आप चाहते हैं कि सभी बुरी खबरें सामने आएं. लेकिन मुझे नहीं लगता कि रिपोर्ट हिंडनबर्ग द्वारा पूरी तरह से सटीक थी.”

24 जनवरी 2023 को अमेरिकी रिसर्च कंपनी हिंडेनबर्ग की एक रिपोर्ट के बाद भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी की कंपनियों को बड़े नुकसान का सामना करना पड़ा था. इस रिपोर्ट में अदाणी ग्रुप पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. हिंडेनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अदाणी ग्रुप से 88 सवाल पूछे थे. इस रिपोर्ट के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. यहां तक कि इस रिपोर्ट के बाद गौतम अदाणी दुनिया के अमीरों की लिस्ट तीसरे नंबर से कहीं नीचे खिसक गए.

मार्केट रेगुलेटर ने क्या कहा

शेयर बाजार रेग्युलेटर सेबी ने कहा कि अदाणी-हिंडेनबर्ग मामला सुप्रीम कोर्ट में है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन किया जा रहा है. अदाणी हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी का गठन किया. इस कमेटी में 6 सदस्य शामिल है. सुप्रीम कोर्ट ने 2 महीने के अंदर इस कमेटी से रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने शेयरों में तेज गिरावट पर चिंता जताते हुए कमेटी का गठन किया.

सेबी चेयरमैन माधबी पुरी बुच ने कहा- सुप्रीम कोर्ट के साथ जांच रिपोर्ट साझा करेंगे. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन करेंगे. अभी अदाणी-हिंडेनबर्ग मामला सुप्रीम कोर्ट में है. अदाणी-हिंडेनबर्ग मामले पर कोई कमेंट नहीं.

#adani #mukeshambani #india #nifty #stockmarket #adanigroup #reliance #sharemarket #business #ambani #adanipower #trading #tata #sensex #nse #news #gautamadani #stockmarketindia #stocks #instagram #money #investment #bse #ratantata #b #stockmarketnews #startupindia #ventola #sharebazar #businessnews