मुंबई : बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन आज अपना 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर हम आपको उन एक्ट्रेसेस का नाम बताने वाले हैं, जिनका नाम वरुण धवन से जुड़ा है।
इन एक्ट्रेसेस संग रहा वरुण धवन का अफेयर!
बॉलीवुड की जाने-माने एक्टर वरुण धवन आज यानी 24 अप्रैल को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। वरुण धवन अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। वरुण धवन ने नताशा दलाल से शादी की, लेकिन क्या आप जानते है नताशा दलाल से पहले वरुण धवन का नाम किन-किन एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा था। वरुण धवन की अफेयर काफी चर्चा में रहे है। वरुण धवन की अफेयर लिस्ट में आलिया भट्ट से लेकर सारा अली खान तक का नाम शामिल हैं। तो चलिए देखते हैं ये लिस्ट।
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू और वरुण धवन फिल्म ‘जुड़वा 2’ में साथ नजर आए थे। इस फिल्म में काम करने के दौरान दोनों के अफेयर की खबर सामने आने लगी थी। लेकिन इसको लेकर कभी कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई।
सारा अली खान
फिल्म ‘कुली नंबर 1’ में जब सारा अली खान और वरुण धवन काम कर रहे थे। तब इन दोनों के अफेयर को लेकर कई खबरें सामने आई थीं।
लिसा हेडन
लिसा हेडन और वरुण धवन के अफेयर की अफवाह फैली थी। बाद में लिसा हेडन ने इस खबर का खंडन कर दिया था। लेकिन दोनों को लेकर कई खबरें सामने आई थीं।
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट और वरुण धवन ने फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद से इन दोनों के अफेयर को लेकर काफी चर्चा हुई थीं।
नताशा दलाल
नताशा दलाल और वरुण धवन ने शादी से पहले एक दूसरे को काफी लंबे समय तक डेट किया था। खबरों के मुताबिक नताशा दलाल ने वरुण धवन को कई बार रिजेक्ट कर दिया था।
इस साल हुई वरुण धवन की शादी
वरुण धवन ने नताशा दलाल के साथ 24 जनवरी, 2021 को शादी की थी। खबरों के मुताबिक इन दोनों की शादी में काफी कम मेहमान आए थे।
काफी खुश रहते है वरुण-नताशा
वरुण धवन और नताशा दलाल की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं। वरुण धवन और नताशा दलाल शादी के बाद बेहद खुश हैं।
जाह्नवी संग फिल्म में आएंगे नजर
वरुण धवन बॉलीवुड एक्टर जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म बवाल में नजर आने वाले है। इन दोनों की फिल्म का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।
इस साल हुआ था वरुण धवन का जन्म
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन का जन्म 24 अप्रैल 1987 में हुआ था। आज वरुण धवन 37 साल को हो गए। वरुण धवन को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।
#varundhawan #varundhawanfans #varundhawaniloveyoutothemoonandbackandrepeat #varundhawanrocks #varundhawanfan #varundhawanlovers #varundhawanfanclub #varundhawanslays #happybirthdayvarundhawan #varundhawanpics #varundhawanfanzone #varundhawanfc #varundhawanlove #varundhawan_memes #varundhawanforever #weloveyouvarundhawan #varundhawanmemes #varundhawanrainbows #varundhawanpic #varundhawanturkey #varundhawanyouslay #varundhawanquotes #varundhawanforlife #varundhawanrules #6yearsofvarundhawan #lovevarundhawan #varundhawansqaud #varundhawanbirthday #varundhawan❤ #varundhawansworld #loveforvarundhawan #ilovevarundhawan #varundhawan_fc_dvn #varundhawanwaxstatue #varundhawanfever #varundhawanloveyou #varundhawanhangovar #weloveuvarundhawan #varundhawanhangover #varundhawandrawing