Stock To Buy : अगर आप टाटा ग्रुप के शेयरों पर दांव लगाने के सोच रहे हैं तो आप टाटा केमिकल्स पर नजर रख सकते हैं। टाटा केमिकल्स के शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश हैं। अगर आप टाटा ग्रुप के शेयरों पर दांव लगाने के सोच रहे हैं तो आप टाटा केमिकल्स पर नजर रख सकते हैं।
टाटा केमिकल्स के शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। कंपनी के शेयर आज बुधवार को 937.40 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक, जल्द ही यह शेयर 1200 रुपये को पार कर जाएगा।
क्या है ब्रोकरेज की राय
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने टाटा केमिकल्स के शेयर पर 1,210 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है और इस शेयर पर अपनी ‘बाय’ टैग बरकरार रखी है। टाटा केमिकल्स (टीसीएल) ने सोडा ऐश के लिए पूरे भारत में कीमतों में 3-4% कटौती की घोषणा की। यह 17 अप्रैल, 2023 से प्रभावी हैं।
कंपनी के शेयरों का हाल
टाटा केमिकल्स के शेयर आज 928.20 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले पांच दिन में कंपनी के शेयर 8.98% का रिटर्न दिया है। इसका मैक्सिमम रिटर्न 3614.6% का है। 23 अप्रैल 1999 में इस शेयर की कीमत 25 रुपये के भाव पर बिक रही थी। इसका 52 वीक हाई प्राइस 1,214.65 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 773.90 रुपये है। इसका मार्केट कैप 23,669.41 करोड़ रुपये है।
#tatagroup #ratantata #tata #stockmarket #india #sharemarket #tatamotors #sensex #tcs #nifty #startupindia #news #mukeshambani #indianstockmarket #investing #sharebazar #dalalstreet #stocks #marketnews #stockmarketnews #rakeshjhunjhunwala #tatapower #businessnews #stockmarketindia #tatasafari #tatasteel #adani #tatasons #infosys #intradaytrading #business #investor #jio #nseindia #airindia #adanigroup #tatanexon #stockmarkets #reliance #adanipower #nse #sharemarketindia #bse #motivation #marketupdates #entrepreneur #indian #tataharrier #warrenbuffet #harshadmehta #tatatiago #tatamotorsindia #marketingmind #gujarat #jrdtata #mutualfunds #market #anilambani #indianbrand #stokmarket