छोटी इलायची भारत के हर किचन में देखने को मिलता है. सब्जी बनाने से लेकर चाय बनाने तक में छोटी इलायची का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाता है क्योंकि यह खाने का जायका बढ़ा देता है.
लेकिन आपको पता है कि छोटी इलायची आपके जिंदगी में आने वाले परेशानियों को भी दूर कर सकता है और आपको एक झटके में गरीब से अमीर बना सकता है.कैसे छोटी इलायची आपके जिंदगी के परेशानियों को दूर कर सकता है और आप को अमीर बना सकता है –
आपकी जिंदगी में लगातार परेशानियां और आपके पास पैसे नहीं बच रहे हैं तो आप छोटी इलायची अपने पैसे वाले बड़े पांच रख दे. ऐसा करने से आपके पास पैसे टिकने लगेंगे.
अगर आपकी शादी नहीं हो रही है तो आप शुक्रवार के दिन 5 हरी इलायची अपने रहने वाले पानी में डाल दें और फिर उस पानी से नहाए ऐसा करने से आपकी शादी जल्दी हो जाएगी.
अगर आपको नौकरी में सफलता नहीं मिल रहा है तो आप अपने पढ़ने वाले टेबल के पास हरी इलायची पांच हरे कपड़े में बांध कर रखते हैं करने से आपको करियर में सफलता मिलेगी.