Maruti News Car : की वाट लगाने मार्केट में आ गई Maruti की ये नई लक्ज़री कार, शानदार फीचर्स और दमदार माइलेज के साथ देखे कीमत। दुनिया भर में SUV सेगमेंट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. ऐसा ही इंडिया में भी है. खासकर जब कॉम्पैक्ट SUV की बात की जाए तो देश में पैसेंजर व्हीकल के तौर पर इस सेगमेंट का 42.5 प्रतिशत मार्केट शेयर है. इस साल यह आंकड़ा बढ़कर 45 प्रतिशत तक पहुंच सकता है. इस सेगमेंट पर अपनी पकड़ बनाने को लेकर कई कंपनियां लगातार कोशिश कर रही हैं, लेकिन अभी इस Tata, Maruti Suzuki और ह्युंडई ही अपना कब्जा जमाए बैठी हैं. अभी तकTata Nexon का ही दबदबा ज्यादा था. मगर अब बाजार में नेक्सॉन को टक्कर देने वाली गाड़ी आ चुकी है और यह गाड़ी नेक्सॉन के लिए मुसीबत बनती दिख भी रही है।

पिछले कुछ महीनों की बिक्री को देखें तो टाटा नेक्सन और मारुति ब्रेजा (Brezza Vs Nexon) के बीच कड़ी टक्कर जारी है. पिछले साल जून में मारुति ने Brezza को नए अवतार में लॉन्च किया था, जिसके बाद इसकी बिक्री में लगातार अच्छी ग्रोथ दिख रही है.

मार्च 2023 में हुई सबसे ज्यादा हुई बिक्री

इस साल मार्च 2023 की बिक्री की बात की जाये तो Maruti Brezza ने अच्छी बढ़त हासिल की है. कंपनी ब्रेजा की 16,227 यूनिट्स बेचने में कामयाब रही. वहीं कभी कॉम्पैक्ट SUV की बिक्री में नंबर-1 रहने वाली Tata Nexon थोड़ी पीछे चल रही है. नेक्सन की 14,769 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई है. कॉम्पैक्ट एसयूवी की सेल्स लिस्ट को देखें तो मारुति ब्रेजा पहले और नेक्सन दूसरे स्थान पर है.

Maruti Brezza का तगड़ा इंजन

अगर हम बात करे इसके तगड़े इंजन की तो नई ब्रेजा केवल एक इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है. इसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि 101bhp का पॉवर और 136.8Nm का टार्क जनरेट करता है. SUV को दो ट्रांसमिशन विकल्प मिलते हैं जिनमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल हैं. मैनुअल गियरबॉक्स मॉडल चार ट्रिम्स- LXI, VXI, ZXI और ZXI + में में आता है, जबकि ऑटोमैटिक मॉडल तीन वेरिएंट्स, VXI, ZXI और ZXI + में आता है।Tata Nexon की वाट लगाने मार्केट में आ गई Maruti की ये नई लक्ज़री कार, शानदार फीचर्स और दमदार माइलेज के साथ देखे कीमत।

देखे Maruti Brezza की कीमत और माइलेज

यदि बात करे इसके कीमत और शानदार माइलेज की तो मारुति ब्रेजा एक लीटर पेट्रोल में 19.8 किलोमीटर की माइलेज ऑफर करती है. Brezza की एक्स-शोरूम (दिल्ली) कीमत 8.27 लाख रुपये से शुरू होती है और 14.13 लाख रुपये तक जाती है। Brezza के CNG वर्जन को भी जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. इसकी बुकिंग 25,000 की राशि में शुरू की गई है.

#maruti #marutisuzuki #suzuki #cars #car #swift #bhfyp #india #likeforlikes #baleno #like #x #likes #instagram #suzukiswift #carlove #s #swiftcarclub #modified #nexa #carsofinstagram #marutisuzukiindia #hyundai #marutigypsy #modifiedcars #marutidrive #incredibleindia #followme #alto #alloywheels #kerala #beachdrive #swiftcar #indiantourism #marutisuzukicars #ertiga #follow #driveinbeach #ciaz #fortuner #beachlove #followbackalways #ignis #gypsy #driveinbeachkerala #i #driveinbeachinindia #beachclick #driveinbeachinasia #keralatourism #carlovers #ford #offroad #toyota #followforfollowback #lovers #scorpio #wagonr #marutisuzukiarena #love

Categorized in: