TVS Raider : को धूल चटाने में आ गई मार्केट में Honda की ये धांसू बाइक, कम कीमत में ले शानदार फीचर्स और नए लुक का मजा। TVS Raider को अब टक्कर देने के लिए होंडा ने नया खेल कर दिया है. होंडा ने अपनी पॉपुलर बाइक SP 125 को बिल्कुल अपडेट वर्जन के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है. नई 2023 होंडा एसपी 125 को भारत में 85,131 रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।

Honda SP 125: All You Need To Know - ZigWheels

Honda SP125 New Featurs
Honda SP के नए फीचर्स की बात करे तो अब यह OBD-2 उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप है, जो इस साल अप्रैल से लागू हो गए हैं. SP 125 में 123.94cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. यह इंजन 10.7 बीएचपी की पावर और 10.9 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है, जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. होंडा एसपी 125 के साथ एक नया मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक पेंट स्कीम और वाइडर 100 एमएम रियर टायर भी दे रही है.

2023 भारत में Honda SP 125 के नए कलर – ड्राइवस्पार्क

Honda SP125 नए कलर ऑप्शन
Honda SP125 नए कलर ऑप्शन की बात की जाये तो Honda SP125 को कंपनी ने कुल पांच रंगों में पेश किया है, जिसमें ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, इंपीरियल रेड मेटैलिक, पर्ल सायरन ब्लू और न्यूमैट मार्वल ब्लू मेटैलिक कलर शामिल है. इस बाइक में कंपनी ने अपडेटेड इंजन के अलावा अन्य कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है, हालांकि इसमें PGM-FI तकनीक का इस्तेमाल जरूर किया गया है जिससे कि उम्मीद है कि बाइक का माइलेज रियल वर्ल्ड में और भी बेहतर हो.TVS Raider को धूल चटाने में आ गई मार्केट में Honda की ये धांसू बाइक, कम कीमत में ले शानदार फीचर्स और नए लुक का मजा।

TVS Raider Vs Honda SP 125 Who is better bike in Price Mileage Engine and  Design Read Compare Report - TVS Raider Vs Honda SP 125 Compare Report:  कीमत, माइलेज और स्टाइल

देखे Honda SP125 और TVS Raider में अंतर
TVS Raider Vs Honda SP 125 Price के बीच ज्यादा अंतर नहीं है। भारतीय बाजार में TVS Raider 3 वेरिएंट्स और 4 अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध हैं। इसकी शुरुआती कीमत 86753 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 106000 रुपये तक पहुंच जाती है। Honda SP 125 कुल 4 वेरिएंट्स और 10 कलर ऑप्शंस के साथ उपलब्ध हैं। Honda SP 125 की कीमत 83307 रुपये से शुरू होती है। टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 89,799 रुपये है।

#honda #hondacivic #hondalife #hondanation #hondalove #hondajazz #hondaaccord #hondaracing #hondacrv #hondacbr #hondabrio #hondaday #hondatuning #hondafit #hondacity #hondacb #hondadbljogjaseries2018 #hondamotorcycles #hondaloyalty #hondaisme #hondahrv #hondas2000 #hondaindonesia #hondamobilio #hondadbljogja2018 #hondata #hondahitomi #welovehonda #hondagang #hondagram #hondabeat #hondacbr600rr #hondacivicsi #teamhonda #hondagrom #shondaland #shondarhimes #hondapower #hondas #honda_territory

Categorized in: