मेष: चूंकि सितारा उलझनों-झमेलों वाला है, इसलिए कोई यत्न शुरू न करना ठीक रहेगा, क्योंकि उसके सिरे चढ़ने की कोई उम्मीद न होगी।
वृष: टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, पुस्तक प्रकाशन, इंटीरियर डैकोरेशन, मैडीसन, टूरिज्म का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
आज का पंचांग- 22 मार्च, 2023
मिथुन: सरकारी, गैर-सरकारी कामों में कदम बढ़त की तरफ, अफसरों के रुख में सॉफ्टनैस आपके लिए बहुत हैल्पफुल होगी।
कर्क : धार्मिक कामों के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा, जनरल हालात भी बेहतर बने रहेंगे।
सिंह : सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए बेतुके खान-पान से बचना ठीक रहेगा, लेन-देन के काम भी एहतियात से करें, नुक्सान का डर।
कन्या: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर मधुरता, तालमेल बना रहेगा।
तुला: किसी प्रबल शत्रु के टकरावी मूड के कारण आपकी परेशानियां तथा मानसिक टैंशन बढ़ सकती है, इसलिए सावधानी रखें।
वृश्चिक: संतान के सहयोगी तथा सुपोर्टिव रुख के कारण आपकी कोई प्रॉब्लम सुलझ सकती है, तेज प्रभाव बना रहेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।
धनु: कोर्ट-कचहरी के किसी काम के लिए यदि आप कोई यत्न करेंगे तो उसका पॉजीटिव रिजल्ट मिलेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति।
मकर: किसी बड़े व्यक्ति की मदद-सहयोग के कारण हर फ्रंट पर आपकी पैठ, बोलबाला बढ़ेगा, जनरल हालात भी बेहतर रहेंगे।
कुम्भ: सितारा व्यापार -कारोबार के कामों के लिए अच्छा, यत्न करने पर कामकाजी प्लानिंग भी अच्छा रिजल्ट देगी।
मीन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए मन बनाएंगे उसमें कुछ पेशकदमी जरूर होगी, हर तरफ से बेहतरी होगी।