CNG Cars : जल्द ही टाटा, हुंडई और किआ अपनी सीएनजी गाड़ियों को मार्केट में पेश करने की तैयारी कर रही हैं. अगर आप एक सीएनजी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप इन विकल्पों विचार कर सकते हैं.

इस लिस्ट में पहला नाम टाटा की सब कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा पंच का है. नेक्सन के बाद इसकी सबसे ज्यादा बिक्री होती है. अब कंपनी इसे सीएनजी में ऑप्शन में पेश करने वाली है, जिसमें 1.2-L इनलाइन-ट्रिपल इंजन मिलेगा, जो 72hp की पावर और 95Nm का टॉर्क देगा. जिसकी शुरुआती कीमत लगभग 6 लाख रुपये रखी जा सकती है.

Upcoming CNG Cars: सीएनजी वेरिएंट में जल्द आने वाली हैं ये गाड़ियां, देख लीजिये आपको कौन सी खरीदनी है?

दूसरे नंबर पर हुंडई की प्रीमियम हैचबैक कार आई20 मौजूद है. कंपनी इस कार को सीएनजी वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है. जिसमें 1.2-L इनलाइन-फोर इंजन मिलेगा, जो 68hp की पावर और 95.2Nm टॉर्क देगा. इसके 8.5 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है.

Upcoming CNG Cars: सीएनजी वेरिएंट में जल्द आने वाली हैं ये गाड़ियां, देख लीजिये आपको कौन सी खरीदनी है?

तीसरी कार किआ सॉनेट है. इसके सीएनजी मॉडल को टेस्टिंग के समय स्पॉट किया गया है. इसकी टेस्टिंग के लिए जीटी वेरिएंट का उपयोग किया गया है, जो 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मौजूद है. इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 8.5 लाख रुपये के आस-पास देखने को मिल सकती है.

Upcoming CNG Cars: सीएनजी वेरिएंट में जल्द आने वाली हैं ये गाड़ियां, देख लीजिये आपको कौन सी खरीदनी है?

इस लिस्ट में चौथा नाम टाटा की सेफेस्ट हैचबैक कार टाटा अलट्रोज का है. कंपनी अपनी इस कार कार को इस साल के आखिर तक सीएनजी वेरिएंट के साथ पेश कर सकती है. इसके डिजाइन और फीचर्स में बदलाव की संभावना कम है. इसे लगभग 10.5 लाख रुपये की कीमत पर पेश किया जा सकता है.

इस लिस्ट में पांचवी और आखिरी कार टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी नेक्सन है. कंपनी अपनी इस कार को भी सीएनजी वेरिएंट में पेश करने की तैयारी कर रही है. कंपनी इस कार के सीएनजी वेरिएंट को लगभग 8.5 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च कर.

#cng #biocng #compressednaturalgas #bus #cars #biogas #liebermitcng #lpg #naturalgas #biomethan #erdgas #autogas #m #autobus #k #lovato #strohimtank #spottingcng #t #avtoqaz #klimaschutz #auto #transport #drivewithcng #digitronic #cngstattdiesel #ecofriendly #cngcar #prozentregenerativ #alternativeantriebe #petrol #zavoli #gas #g #bhfyp #mobilty #cngkit #baku #car #gogreen #greenfuel #cnggas #diesel #automobile #cngeurope #milj #photography #cngservice #greenenergy #man #biomethane #metano #verkehrswende #saubereluft #hannover #busspotting #igl #renewableenergy #switchtocng #cngbus

Categorized in: