मुंबई : सलमान खान की बहुप्रतीक्षित और बहुप्रचारित किसी का भाई किसी की जान आज सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो गई है। इस फिल्म ने प्रदर्शन के साथ ही एक रिकॉर्ड अपने नाम करने में कामयाबी प्राप्त कर ली है। फिल्म को देखकर निकले दर्शकों ने इस फिल्म पर अपनी जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है। सलमान खान और पूजा हेगड़े की जोड़ी लोगों को बहुत पसंद आ रही है। इस फिल्म में जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल और सिद्धार्थ निगम भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं।

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Teaser: पठान' के बाद भाईजान ने दिखाया धांसू एक्शन  | salman khan starrer kisi ka bhai kisi ki jaan teaser out | HerZindagi

अब किसी का भाई किसी की जान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके जानकारी दी कि आखिर ईद पर रिलीज हो रही सलमान खान की इस फिल्म को ओपनिंग डे पर कितनी स्क्रीन्स मिली हैं। सलमान खान, पूजा हेगड़े और शहनाज गिल स्टारर फिल्म किसी का भाई किसी की जान फिल्म का केवल देश में ही नहीं बल्कि दुनिया में भी जलवा देखने को मिलेगा। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक इस फिल्म को 100 अलग-अलग देशों में 1200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। वहीं इस फिल्म को घरेलू बाजार में 4500 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित किया गया है।

पठान' के बीच में ही 'लव यू सलमान खान' के लगे नारे, फिल्म 'किसी का भाई किसी  की जान' का टीजर हुआ रिलीज | salman khan film Kisi Ka Bhai Kisi Ki

प्राप्त समाचारों के मुताबिक सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म किसी का भाई किसी की जान भारत में 4500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है, जिनमें हर दिन करीब 1600 शोज दिखाए जाएंगे। इस हिसाब से देखा जाए तो यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होने वाली सलमान की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है।

शनिवार को ईद से किसी का भाई किसी की जान को फायदा होने की उम्मीद है। किसी का भाई किसी की जान के लिए बहुत कुछ मास बेल्ट में होने वाली बातचीत पर निर्भर करेगा, क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के पैर जमाने के लिए दर्शकों की सराहना जरूरी है। फिल्म के लिए सकारात्मक बॉक्स ऑफिस पर फ्री रन है, और अब इसे दर्शकों से सराहना की जरूरत है। नकारात्मक हालांकि ट्रेलर में भावनाओं का ओवर-द-टॉप ट्रीटमेंट है, जो आज के समय और उम्र में महानगरों का स्वाद नहीं है। नाइयो लगदा को छोडक़र संगीत ने भी काम नहीं किया है, जिसने सही शोर पैदा किया, खासकर मास बेल्ट में। यह बड़े पैमाने पर सराहना है जो लंबे समय में किसी का भाई किसी की जान के भाग्य का निर्धारण करेगी और हमें शनिवार और रविवार को उछाल के बाद सोमवार और मंगलवार को होल्ड से इस पर एक स्पष्ट तस्वीर मिल जाएगी। सलमान खान के दर्शकों को सिनेमा हॉल में लाने की उम्मीद ईद के समय पर है, लेकिन भाग्य इस बात पर निर्भर करेगा कि ईद के बाद क्या होता है।

#salman #salmankhan #bollywood #beingsalmankhan #beinghuman #salmankhanfans #dabangg #biggboss #tigerzindahai #katrinakaif #bharat #salmankhansmile #salmankhanno #worldwide #salmaniacs #tiger #duskadum #love #kick #radhe #salmankhanrules #sallu #salmankhanmerijaan #india #salmankhanturkey #bhaijaan #srk #shahrukhkhan #deepikapadukone #salmankhanlovers #sultan #like #salmankhanfilms #salmankhanworldwidefans #aliabhatt #salmankhankingofbollywood #bigboss #l #salmankhankijaiho #khan #beingsalman #handsome #race #bb #varundhawan #salmanspreadslove #salmankhanteamturkey #salmankhanfanclub #followforfollow #mumbai #katrina #instagram #salkat #ranveersingh #akshaykumar #follow #megastar #priyankachopra #salmankhanswag #salmankhanfan

Categorized in: