खूब दास लहरे

जनपद पंचायत मरवाही में वित्तीय वर्ष 2020-21 में 1260 एवम 22-23 में 1117 आवास स्वीकृत जल्द ही प्रथम किश्त जारी होने की तैयारी अपूर्ण कार्यो की भी राशि जारी खिल उठे हितग्रहियों के चेहरे

मरवाही : जनपद पंचायत मरवाही अंतर्गत वित्तीय वर्ष 16 से 19 तक 9214 आवासों में 8264 पूर्ण शेष अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराने हेतु जमीनी स्तर पर अभियान तेज कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया के निर्देश पर परियोजना निदेशक श्री आर के खूंटे द्वारा तीनो जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारीयो को आवास के काम को जमीनी स्तर पर शेष अपूर्ण कार्य जो किन्ही कारणों से पूर्ण नही हो पाए थे अभियान चलाकर पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए है।मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ राहुल गौतम द्वारा आवास से संबंधित समस्त अमलो को जमीनी स्तर पर कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए गए है।जिसमे ब्लॉक समन्वयकआवास अनीश मसीह द्वारा बताया गया कि जनपद पंचायत मरवाही में वित्तीय वर्ष 2016 से 2019 तक 9214 आवास स्वीकृत किये थे जिसमें 8264 पूर्ण और शेष अपूर्ण आवसो का स्तर के अनुसार राशि जारी कर दी गयी कोरोना काल मे कार्य रुक जाने के कारण कार्य धीमी हो गयी थी लेकिन जमीन स्तर पर अभियान चलाकर जल्द ही पूर्ण कराने की कोशिश की जा रही है ब्लॉक समन्वयक ने यह भी जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2020-21 एवं 2022 -23 में क्रमशः 1260,1117 कुल 2377 आवास जनपद पंचायत मरवाही में स्वीकृत किये गए है जल्द ही प्रथम क़िस्त की राशि जारी करने की प्रक्रिया की जा रही है।

Categorized in: