अगर आप भी महंगे पेट्रोल और डीजल और परेशान होकर कोई सस्ता और नया बाइक खरीदना चाहते है जो ज्यादा माइलेज ऑफर करे। तो ऐसे में हीरो की बाइक का नाम सबसे पहले आता है।हीरो ने कई बेहतरीन माइलेज वाली बाइक को ऑटो सेक्टर में लॉन्च कर सुर्खिया बटोर रही है। इस बेस्ट माइलेज की लिस्ट में हीरो की बाइक HF Deluxe है। यह 83 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज का दावा करती है।

Hero HF Deluxe Price - Images, Colours & Reviews-91Wheels

Hero HF Deluxe Bike

कम्पनी का यह बाइक बेहतर माइलेज देने वाली बाइक में से एक है। इसमें माइलेज के साथ कई बेहतर फीचर्स दिए गए है जो इसे और खास बनाता है। इसके स्टाइलिश शेप और राउंड हेड इसके शेप को और निखरता है। सबसे खास इसमें साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ और बाइक गिरने पर इंजन बंद होने की सुविधा भी है।

पावरफुल इंजन से लैश

इस सुपर डीलक्स बाइक में आपको 97.2cc का इंजन देखने को मिलता है जो 7.91 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा कम्पनी के दावे के अनुसार यह प्रति लीटर 83 किलोमीटर की माइलेज ऑफर करती है। इसके इंजन कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम पर काम करती है।

Hero HF Deluxe Price, Mileage, Review, Specs, Features, Models - DriveSpark

बेहतरीन फीचर्स से लैश

इस बाइक में आपको 9.1 लीटर का फूल टैंक देखने को मिलता है। इसके अलावा बाइक कुल 8 कलर ऑप्शन में आती है और इसका कूल वजन करीब 110 किलोग्राम है। इसमें सेल्फ स्टार्ट के लिए i3S टेक्नोलॉजी पर काम करती है।

कीमत

अगर कीमत की बात की जाए तो यह 59,990 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। वही इसके टॉप वेरिएंट (HF DELUXE I3S DRUM SELF CAST) की कीमत 67 हजार रुपये तक जाती है।

 

Categorized in: