बसंत अलंकरणों का वितरण एवं डॉ विजय सिन्हा की पुस्तक का विमोचन

बिलासपुर : होली पंचमी का रंग बेलतरा सीपत के संग कार्यक्रम दिनांक 12 मार्च दिन रविवार को सायं 4-00 स्थानीय बाजपेयी परिसर विकास नगर 27 खोली बिलासपुर में भव्य आयोजन किया गया है । कार्यक्रम में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी साहित्यिक,राजनीतिक.प्रशासनिक, कला एवं संगीत क्षेत्रों में विशिष्ट मनीषियों को बसंत अलंकरणो से क्रमशःबसंत विभूषण श्रीमती ज्योत्सना महंत सांसद लोकसभा कोरबा,बसंत रत्न वीरेन्द्र गहवई अध्यक्ष प्रेस क्लब,बसंत श्री राम कुमार तिवारी कवि एवं कहानीकार,बसंत चक्र रामदत्त गोरहा सहा.कार्य.समन्वयक शिक्षा,बसंत लोक चक्र अनिरुद्ध चन्द्राकर लोक वादक एवं उमाकांत खरे रूप सज्जा कलाकार को अलंकृत किया जावेगा ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ चरणदास महंत अध्यक्ष विधानसभा,अध्यक्षता शेलेश पांडेय नगर विधायक,विशिष्ट अतिथि डॉ रश्मि आशीष सिंह संसदीय सचिव,अटल श्रीवास्तव अध्यक्ष पर्यटन मंडल, अशोक अग्रवाल अध्यक्ष आवास संघ,रामशरण यादव महापौर,अरुण सिंह चौहान अध्यक्ष ज़िला पंचायत,विजय पांडेय अध्यक्ष ज़िला शहर कांग्रेस,विजय केशरवानी अध्यक्ष ज़िला कांग्रेस ग्रामीण,प्रमोद नायक अध्यक्ष ज़िला सहकारी बैंक,अभय नारायण राय उपाध्यक्ष अरपा विकास प्राधिकरण,शेख़ नज़रूद्दीन सभापति,रविंद्र सिंह सदस्य योग आयोग एवं डॉ विनय पाठक पूर्व अध्यक्ष छग राज भाषा आयोग बिलासपुर रहेंगे । उक्त जानकारी देते हुये कार्यक्रम संयोजक पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने बतलाया कि कार्यक्रम का यह 28 वाँ वर्ष है । होली पंचमी संबंधी एक मात्र ऐसा आयोजन है जिसमें आबाल,वृद्ध एवं महिलायें भी शालीनता पूर्वक सम्मिलित होती है ।

इस आयोजन में वरिष्ट साहित्यकार डॉ विजय सिन्हा की पुस्तक छत्तीसगढ़ी लोकगाथा समग्र का विधिवत विमोचन मुख्य अतिथि डॉ चरणदास महंत करेंगे । इस कार्यक्रम में बसंत मधुर गीत का गायन काव्य भारती संस्था के सदस्य डॉ सुप्रिया भारतीयन,डॉ रत्ना मिश्रा करेंगी । साथ ही विख्यात फ़िल्मी कलाकार विनोद नेताम एवं संतोष निषाद की प्रस्तुति होगी । साथ ही इस वर्ष भी विख्यात छत्तीसगढ़ी लोककलाकार माधव चंद्राकर की नृत्य एवं गीत,फाग टोली में कलाकार प्रो. रामनारायण ध्रुव,परमेश्वर चंद्राकर,गौरीशंकर चन्द्राकर,एल पी चंद्राकर, आर सी चंद्राकर,अनिरुद्ध चन्द्राकर,राजेन्द्र चंद्राकर,आर एस चंद्राकर,आर डी कश्यप,कमलेश चंद्राकर,उमाशंकर चंद्राकर,भूनेश्वर चंद्राकर एवं देव चंद्राकर की प्रस्तुति होगी ।

उक्त अवसर पर कार्यक्रम संयोजक पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी,रमेश कौशिक पूर्व मंडी अध्यक्ष, राजेन्द्र घीवर उपाध्यक्ष मछुवा कल्याण बोर्ड.इश्वरी रामरतन कौशिक सरपंच बेलतरा एवं अखिलेश चन्द्र प्रदीप बाजपेयी अध्यक्ष जंगल मितान ने बेलतरा,सीपत एवं नगर के प्रबुद्ध गीतसंगीत रससिकों से अधिक से अधिक संख्या में पधारने का अनुरोध किया है । कार्यक्रम में ठंडाई,भजिया झोझो का वितरण बाजपेयी परिवार द्वारा किया जावेगा ।

Categorized in: