Box Office Report : अजय देवगन की भोला का बॉक्स ऑफिस पर पतन शुरू हो गया है। तो वहीं दसरा ने भी इस वीकेंड कुछ खास ग्रोथ नहीं दिखाई। इन सब पर भारी पड़ी रवि तेजा की रावणासुर जिसने तीन दिन में जबरदस्त कलेक्शन किया है।

साउथ सुपरस्टार रवि तेजा का सिक्का एक बार फिर चल पड़ा है। उनकी फिल्म ‘रावणासुर’ बॉक्स ऑफिस पर धांसू प्रदर्शन कर रही है। आलम ये है कि इसके कलेक्शन के आगे अजय देवगन की ‘भोला’ और नानी की ‘दसरा’ की छुट्टी हो गई है। अब हिंदी बेल्ट के दर्शकों को मलाल है कि रवि तेजा की ‘रावणासुर’ आखिर हिंदी में क्यों रिलीज नहीं हुई। तो आइए जानते हैं क्या है भोला, दसरा और रावणासुर की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट…

Bholaa Trailer Released In 3d Ajay Devgn Movie Full On Adventure | Bholaa Trailer: भस्म लगाकर अजय देवगन ने दुश्मनों के छुड़ाए छक्के, रोमांच से भरपूर ' भोला' का ट्रेलर हुआ रिलीज

भोला का बजा बाजा

सबसे पहले बात बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ की। भोला को रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं और बड़ी मुश्किल ये फिल्म फिल्म 70 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाई है। तमिल फिल्म की इस रीमेक को लेकर दर्शकों ने वैसी रुचि नहीं दिखाई, जैसी ‘दृश्यम 2’ के लिए जाहिर की थी। रविवार को ‘भोला’ ने सिनेमाघरों से 3.3 करोड़ की कमाई की इसके साथ ही इसका टोटल कलेक्शन पहुंच गया 70.69 करोड़।

Dasara Box Office Collection Day 5 Nani Keerthy Suresh Film Monday Collection Indian Box Office | Dasara BO Collection: शानदार वीकेंड के बाद मंडे टेस्ट में बुरी तरह फेल हुई 'दसरा', नानी

मुश्किल में फंसी दसरा

पिछले दिनों एक फिल्म की सबसे ज्यादा चर्चा रही, वो थी नानी स्टारर ‘दसरा। दसरा अपने रिलीज के 11वें दिन सिनेमाघरों में मुश्किल में फंसी हुई नजर आई। हालांकि इसकी कुल कमाई अभी भी भोला के घरेलू कलेक्शन से ज्यादा है। इसने रविवार को 2.25 करोड़ का कलेक्शन किया और साथ ही टोटल कमाई में 75.20 करोड़ पहुंच गई है। दर्शकों को फिल्म कहानी और डायलॉग्स काफी पसंद आ रहे हैं।

भोला और दसरा को रवि तेजा की 'रावणासुर' ने चटाई धूल, कमाए इतने करोड़

रावणासुर बनी सरताज

बॉक्स ऑफिस पर रवि तेजा कि रावणासुर ने अजय देवगन की भोला और नानी की दसरा को पटखनी दे दी है। फिल्म ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की है। इसका कलेक्शन 3.75 करोड़ रहा और कुल मिलाकर फिल्म ने 13.50 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ ही रवि तेजा एक बार फिर से सिनेमाघरों पर राज कर रहे हैं।

 

#raviteja #prabhas #maheshbabu #alluarjun #ramcharan #telugumemes #pawankalyan #vijaydevarakonda #tollywood #jrntr #nani #chiranjeevi #telugu #samantha #ntr #ravitejafans #kajalagarwal #massmaharaja #memes #brahmanandam #poojahegde #telugucomedy #rashmikamandanna #telugucinema #rampothineni #teluguactress #pspk #rrr #nagachaitanya #trending #fans #army #telugusongs #anushkashetty #telugutrolls #anupamaparameswaran #hyderabad #rakulpreetsingh #ranadaggubati #ravitejafan #massmaharajaraviteja #funnymemes #capdt #ipl #telugumovie #venky #tollywoodactress #saipallavi #venkatesh #instagram #purijagannadh #ssrajamouli #krack #khiladi #comedy #unprofessionaltrollers #telugutiktok #telugumovies #bollywood #balakrishna

 

Categorized in: