Viral Video : सड़क पर चलते समय हादसों से बचने के लिए हमेशा हमें सतर्क रहना चाहिए. ऐसे में जो सड़क पर चलते समय लापरवाही बरतते हैं वह अक्सर हादसों का शिकार हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर कई बार हमें हादसों के वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. जो हमें भविष्य में हादसों से बचने के लिए सचेत करते नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो हर किसी को हैरत में डालते देखा जा रहा है.
हादसों में जहां कई बार कुछ लोग बूरी तरह से जख्मी होते हैं. वहीं कुछ विरले ऐसे भी होते हैं. जिनका बाल भी बांका नहीं होता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसे ही हादसे का वीडियो सामने आया है. जिसमें एक छोटा बच्चा दिल-दहला देने वाले हादसे में हैरतअंगेज अंदाज में बचते नजर आ रहा है. जिसे देखने के बाद यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह गई है.
देखें video-
A very lucky kid from China pic.twitter.com/Smx6XNkUfG
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) April 19, 2023
बच्चे के ऊपर से गुजरा वाहन
वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर यूजर्स लगातार शेयर कर रहे हैं. ट्विटर पर इस वीडियो को @cctvidiots नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में एक छोटा बच्चा खेलते समय अचानक से सड़क पार करने के लिए आगे बढ़ जाता है. उसी दौरान सामने से आ रहा एक भारी-भरकम वाहन उसके ऊपर से गुजर जाता है. वीडियो देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं.
वीडियो को मिले 5 मिलियन व्यूज
वहीं वाहन के ऊपर से गुजर जाने के बाद चमत्कारी ढंग से बच्चे को पूरी तरह से ठीक देखा जा रहा है. हादसे के तुरंत बाद बच्चे के आस-पास खड़े लोग उसे उठाने के लिए दौड़ पड़ते हैं. फिलहाल वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद यूजर्स इस तरह से सड़क पार करने को गलत बता रहे हैं. वहीं खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 5 मिलियन तकरीबन 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं वीडियो को 55 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है.