शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म ब्लडी डैडी का टीजर रिलीज हो गया है। अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहिद का खतरनाक लुक देखने को मिला। टीजर में एक्टर कोट-पैंट पहनकर हाथ में चाकू लिए लोगों का खून बहाते हुए नजर आए। वहीं लम्बे समय बाद अभिनेता संजय कपूर भी इस फिल्म खलनायक के किरदार में नजर आ रहे हैं। टीजर के बैकग्राउण्ड में इस्तेमाल की गई धुन शाहरुख खान अभिनीत डॉन की यादों को ताजा करती है। ब्लडी डैडर में माफिया, ड्रग्स, पुलिस, परिवार और ढेर सारा खून खराबा सब कुछ है। रीमेक के दौर में अली अब्बास जफर भी स्वयं को रीमेक से अछूता नहीं रख पाए हैं और उन्होंने वर्ष 2011 में आई फ्रेंच फिल्म निट ब्लैंच (स्लीपलेस नाइट) को आधिकारिक तौर पर हिन्दी में रीमेक किया है।

हिन्दी सिनेमा को सुल्तान, टाइगर जिंदा है, भारत सरीखी फिल्में और तांडव सरीखी वेब सीरीज देने वाले निर्देशक अली अब्बास जफर के साथ शाहिद कपूर की यह पहली फिल्म है। इस फिल्म के जरिये अली अब्बास जफर बतौर निर्माता अपना करियर शुरू करने जा रहे हैं। शाहिद कपूर के अतिरिक्त ब्लडी डैडी में रोनित रॉय, राजीव खंडेलवाल और डायना पेंटी भी नजर आएंगे। ब्लडी डैडी 9 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज होगी।

ब्लडी डैडी में शाहिद कपूर के नए अवतार ने दर्शकोंं को खासा प्रभावित किया है। इस टीजर को देखने के बाद ब्लैडी डैडी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने की माँग की जा रही है। कहा जा रहा है कि यह फिल्म सिनेमाघरों में देखने लायक है। इसका मजा बड़े परदे पर ही आएगा। टीजर को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएँ दी हैं। एक यूजर ने लिखा, जॉन विक वाइब्स। तो वहीं दूसरे ने लिखा, देसी जॉन विक। वहीं कई लोगों ने फिल्म को थिएटर में रिलीज करने की मांग की है।

गौरतलब है कि शाहिद कपूर बीते महीने ही ओटीटी प्लेटफार्म पर फर्जी के जरिये दर्शकों के सामने आए थे। उनकी इस वेब सीरीज को दर्शकों का जबरदस्त रेस्पांस मिला था। इस सीरीज को भी दर्शकों ने सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने की माँग की थी।

#bollywood #love #india #instagram #instagood #hollywood #mumbai #follow #tollywood #fashion #salmankhan #bollywoodactress #trending #deepikapadukone #music #like #katrinakaif #bollywoodsongs #bhfyp #aliabhatt #actress #tiktok #photography #actor #likeforlikes #kollywood #priyankachopra #memes #followforfollowback #shraddhakapoor

Categorized in: