Tata Nano EV : इलेक्ट्रिक कार मार्केट की बादशाह बन चुकी tata कंपनी, किसी भी हाल में अपने इस ताज को गंवाना नहीं चाहती, इसके लिए एक के बाद एक नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने के प्लान पर काम चल रहा है। ये दुनिया की एक मात्र ऐसी कंपनी होगी, जो अपने सभी पुराने मॉडल्स के इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च कर रही है, फिर चाहे Tata Nexon हो या फिर TATA Taigo ev, इन गाड़ियों के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट काफी सफल रहे हैं और अब बारी है इलेक्ट्रिक की। अभी हाल ही में जारी हुई एक रिपोर्ट में ये बात सामने आई की इस साल के अंत तक टाटा मोटर्स तीन नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने जा रहे हैं।

Tata nano Ev होणार नव्या रुपात लॉन्च, ठरू शकते भारतातील सर्वात स्वस्त  इलेक्ट्रिक कार

इसमें एक नाम सबसे अधिक चर्चा में है और वो है Tata Nano EV, इस कार के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च करने की प्लानिंग काफी समय से हो रही है। लेकिन अब ये उम्मीद है की नैनो को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा, जैसा की आप जानते ही होंगे की नैनो को काफी साल पहले लॉन्च किया गया था, लेकिन मन मुताबिक सफलता न मिलने के कारण इसे बंद करना पड़ा। रिपोर्ट में ये बात भी लिखी है की Nano EV में किसी भी कमी को दूर रखने की पूरी कोशिश हुई है, कार का लुक काफी हदतक पिछले मॉडल से मिलता है, लेकिन फीचर्स नए ज़माने के होंगे।

अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक Nano EV 300 किलोमीटर को तक की रेंज देने लायक तैयार किया गया है, इसे चार्ज करने में भी काफी कम समय लगेगा। सूत्रों के मुताबिक इसे फुल चार्ज करने में महज 2घंटे से भी कम का समय लगेगा, इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी अभी बाकी है। कार में बेसिक फीचर्स के तौर पर एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर स्टेरिंग, पावर विंडो फ्रंट की सुविधा मिल सकती है साथ में सेफ्टी का पूरा खयाल रखा जाएगा।

इसके लिए पैसंजर के साथ ड्राइवर के लिए भी एयर बैग दिया जा रहा है, हाल ही में ये सुचना मिली थी की टाटा नैनो के पहले मॉडल का निर्माण पूरा हो चूका है और टेस्टिंग की जा रही है। जैसे ही बाकी की जानकारी मिलती है, आपके लिए लेकर आएंगे

#nexon #tatanexon #onexone #tatanexonowners #nexoneindustries #tatanexonofficial #iphonexonly #tatanexonev #nexonev #onexoneteaspoon #nexonm #tatanexonlovers #nexoncomputermuseum #nexonamerica #nexone #explorewithnexon #nexonights #semenexonoriginal #anexontop #nexongames #tatanexonfansclub #tata_nexon #venexon #nexongrapher #nexonmobile #makinganexoneree #nexoncompany #anexonuage #kinexonsports #onexonedesign #venexonpadel #xboxonexontroller #nexonmotors #tatanexonclub #mucinexondeck #kleenexonstandby #annexontenth #bluenexon #nexonblue #iponexonly

Categorized in: