मुंबई : रेखा के अफेयर के किस्से खूब सुर्खियों में रहे हैं. वे असल जिंदगी में सच्चे प्यार की तलाश में भटकती रही हैं और कभी किसी की नहीं हो पाईं. उन्होंने जिससे भी प्यार किया, वह उन्हें छोड़कर चला गया. जब रेखा ‘दो अनजाने’ के सेट पर अमिताभ बच्चन से मिली थीं, तब वे शादीशुदा थे. ऐसी खबरें सामने आईं, जो दावा करती थीं कि दोनों कभी रोमांटिक रिलेशनशिप में थे. इतना ही नहीं, रेखा और अमिताभ गुपचुप मिला करते थे. लेकिन एक कलाकार को रेखा-अमिताभ का सीक्रेट पता चला और उन्होंने सबके सामने इसका खुलासा कर दिया.
अमिताभ और रेखा अपने अफेयर को सीक्रेट रखना चाहते थे. कहते हैं कि रेखा अपने दोस्त के बंगले में उनसे गुपचुप मिला करती थीं, पर ‘गंगा की सौगंध’ फिल्म की शूटिंग के वक्त बिग बी तब अपना आपा खो बैठे थे, जब एक दूसरे एक्टर ने रेखा के साथ गलत बर्ताव करने की कोशिश की थी. इस घटना के बारे में तब कई अखबारों और पत्रिकाओं ने खबर छापी थी. हर कोई उनके अफेयर की चर्चा करने लगा था.
एक्टर रंजीत ने बताया रेखा का सीक्रेट
रेखा और अमिताभ के रोमांस की पुष्टि तब हुई, जब मशहूर विलेन रंजीत ने एक दिलचस्प खुलासा किया. दरअसल, एक्टर बतौर डायरेक्टर फिल्म ‘कारनामा’ बनाने जा रहे थे, जिसमें रेखा को कास्ट करना चाहते थे, पर उनकी शूटिंग टाइमिंग की दिक्कतों की वजह से फराह नाज को कास्ट कर लिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रंजीत ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था, ‘एक दिन रेखा ने मुझे कॉल किया और अनुरोध किया कि क्या मैं शूटिंग शेड्यूल सुबह शिफ्ट कर सकता हूं, क्योंकि उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ शामें गुजारनी हैं.’
अमिताभ को जब रेखा से दूरी बनाना जरूरी लगा
रेखा और अमिताभ की जोड़ी उस दौर में हिट थी. लोगों को उनकी केमिस्ट्री पसंद थी, लेकिन जब उनका रिश्ता लाइमलाइट में आ गया, तो उन्होंने साथ काम करना बंद कर दिया. जाहिर है कि जया बच्चन को इससे काफी तकलीफ हुई थी. अमिताभ बच्चन फैमिली मैन हैं. उन्होंने रेखा से दूरी बनाना जरूरी समझा. दोनों आखिरी बार फिल्म ‘सिलसिला’ में नजर आए थे, जिसे यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था.
अकेले जिंदगी गुजार रही हैं रेखा
किसी इंटरव्यू में जब अमिताभ बच्चन से पूछा गया कि वे रेखा के साथ कोई फिल्म क्यों नहीं कर रहे हैं, तब 80 साल के बिग बी का सीधा जवाब था, ‘कोई सही कहानी लेकर नहीं आया.’ 68 साल की रेखा का नाम अमिताभ के अलावा संजय दत्त, अक्षय कुमार और विनोद मेहरा जैसे सितारों के साथ भी जुड़ा था. वे आज भी अकेले जिंदगी बिता रही हैं.