मुंबई : ‘द कपिल शर्मा शो’ में कृष्णा अभिषेक की वापसी हो गई है। कृष्णा, सपना के किरदार के साथ लौटे हैं और उन्होंने कहा कि इस सीजन कई पुराने लोगों की वापसी होने वाली है।
छोटे पर्दे के मशहूर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनाए रहता है। एक ओर जहां शो में सेलेब्स अपनी फिल्मों और वेब सीरीज आदि को प्रमोट करने आते हैं तो दूसरी ओर शो की कॉमेडी भी दर्शकों को खूब पसंद आती है। शो कई बार उसकी कास्ट को लेकर भी चर्चा में रहता है, ऐसे में अब एक बार फिर से शो ऐसी ही वजह से खबरों में हैं। कपिल शर्मा के शो में कृष्णा अभिषेक की वापसी हो गई है और अब फैन्स को उम्मीद है कि सुनील ग्रोवर भी शो में वापसी कर सकते हैं। शो का एक प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या है द कपिल शर्मा शो का प्रोमो
द कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो सोनी टीवी के सोशल मीडिया पर अकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि कपिल शर्मा, सपना के किरदार में नजर आ रहे कृष्णा अभिषेक से कहते हैं- ‘सपना तू आ गई है, बड़ा अच्छा लग रहा है।’ इस पर सपना कहती है- ‘मालूम है कप्पू, ये सीजन आने का इच है। मैं आ गई, सिद्धू जी भी आ गए।धीरे धीरे सारे पुराने लोग वापस आने वाले हैं।’ इस पर राजीव ठाकुर कहते हैं- ‘ज्यादा खुश मत हो, ज्यादा पुराने आ गए न, तो तू भी जाएगी।’
कैसा है सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन
इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। एक ओर जहां कृष्णा की वापसी से फैन्स खुश हैं तो दूसरी ओर कृष्णा की बात सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि सुनील ग्रोवर की भी वापसी होने वाली है, वहीं कई अन्य का कहना है कि अब जल्दी से सुनील ग्रोवर को भी आ जाना चाहिए। याद दिला दें कि सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा की लड़ाई के बाद से ही सुनील ने शो को छोड़ दिया था और तभी से फैन्स उन्हें शो में वापस चाहते हैं।
#kapilsharma #kapilsharmashow #salmankhan #bollywood #thekapilsharmashow #comedy #deepikapadukone #akshaykumar #ranveersingh #memes #katrinakaif #nehakakkar #sunilgrover #kapilsharmajokes #shahrukhkhan #tkss #aliabhatt #priyankachopra #kapilsharmacomedy #drmashoorgulati #comedyvideos #kapilsharmafans #viratkohli #shraddhakapoor #kapil #ranbirkapoor #varundhawan #bhartisingh #dishapatani #love