मुंबई : सुधीर कुमार जी का असली नाम था भगवान दास मूलचंद लुथरिया इनका जन्म 1944 में हुआ था, इनका फिल्मों में आगमन केसे और क्यूं हुआ यह जानकारी तो कोई खास नहीं मगर इनको पहली बार 1962की बिमल राय की फिल्म प्रेम पत्र शशि कपूर के साथ एक कॉलेज विद्यार्थी के रूप में देखा गया था।

उस फिल्म में शशी कपूर और साधना ने काम किया था और यह सुधीर की पहली फिल्म मानी जाती है।फिर 1964 में चेतन आनंद की हकीकत फिल्म में आप ने इनको चाइना बॉर्डर पर देखा हो गा, याद कीजिए वोह गीत जो इन पर फिल्माया गया था “में यह सोच कर उसके दर से उठा था कि वोह रोक लेगी मना लेगी मुझको “इस फिल्म में संजय खान ने भी काम किया था और संजय खान की भी दोस्ती फिल्म के बाद यह दूसरी फिल्म थी।

Sudhir in Dharmatma | Old bollywood movies, Old film stars, Bollywood  pictures

इस के बाद इनकी कुछ फिल्में बतौर मुख्य हीरो भी आईं मगर कोई खास प्रभाव ना छोड़ सकीं इनके लिए मुकेश और रफी साहब ने खुबसूरत गीत भी गाए थे। यह फिल्मों में काम करते रहे, सहकलाकार के रूप में भी इन्हों ने बहुत काम किया 60 के दशक में इनकी बहुत सी फिल्में थीं जिन में यह साइड हीरो रहे। अगर साइड हीरो ना भी रहे हों मगर महत्वपूर्ण रोल में नज़र आते थे।

इनकी कुछ फिल्में हसीना मान जायेगी 1967, प्रिन्स 1968, गेंबलर देव साहब के साथ।जैसी इनकी बहुत सी फिल्में रहीं। 70 का दशक आते आते यह हीरो से साइड हीरो होते हुए खलनायक के रूप में आ गए और काफी कामयाब रहे। इनकी दोनों तरफ झुकी हुई मूंछें इनका स्टाइल बन गया था। धर्मात्मा, गैंबलर, सते पे सत्ता, दीवार, जैसी बहुत सी फिल्मों में इनको देखा जा सकता है।

सुनते थे यह अकेले ही रहे और इनकी घरेलू ज़िंदगी के बारे में कुछ नहीं कहा या लिखा गया। इन के विवाहित जीवन की भी कोई जानकारी नहीं मिलती। जीवन में चलते चलते सुधीर अकेले रहे, रेस खेलना इनका शौक था खूब दौलत भी कमाई शराब सिगरेट के शौकीन रहे इन का जीवन का फलस्फा था कि दौलत पैसा सच्चा प्यार नहीं खरीद सकती और आखिर 2014 में फेफड़ों की इन्फेक्शन के कारण वोह दुनिया से जब विदा हुए तो इन के साथ कोइ नहीं था।

**भारत भूषण काटल***

#villain #art #beardedvillains #cosplay #anime #marvel #stayvillain #hero #myheroacademia #stayloyal #mha #bnha #staybearded #life #dc #batman #beardedvillainsworldwide #dccomics #villainsalute #beard #bokunoheroacademia #bv #disney #brotherhood #villains #cosplayer #drawing #joker #manga #comics #onebrotherhoodoneship #fanart #evil #bearded #digitalart #love #supervillain #beardedvillainsbrotherhood #like #instagram #superhero #cosplaygirl #photography #artist #illustration #spiderman #loyaltymakesyoufamily #toga #actor #togahimiko #instagood #comic #beardedvillainseurope #marvelcomics #cartoon #himikotoga #follow #bnhacosplay #cosplayersofinstagram #deku

Categorized in: