Railway Knowledge : भारत में रोजाना हजारों ट्रेनें संचालित होती है और यात्रियों को अपनी मंजिल तक पहुंचाती है. देश में कई कैटेगरी ट्रेनें होती हैं और इनके अनुसार ही रेल को ट्रेक पर चलने को वरीयता दी जाती है. अक्सर आपने देखा होगा कि कई बार ट्रेनें रुककर दूसरी गाड़ी को क्रॉसिंग देती है. ऐसा इसलिए होता है, जिस ट्रेन को रास्‍ता दिया गया है, वो आपकी ट्रेन से High Priority वाली गाड़ी होती है.

भारत में टॉप कैटेगरी ट्रेनों में राजधानी और शताब्दी आती हैं और अब वंदे भारत भी इस श्रेणी में शामिल हो गई है. रेलवे राजधानी ट्रेनों को सबसे ज्यादा महत्व देता है. लेकिन, जब विशेष परिस्थितियों में चलने वाली कुछ ट्रेनें अगर ट्रैक पर आ रही हो, तो राजधानी को रोककर उसको गुजारा जाता है. आइए, जानते हैं कि भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जा रही विभिन्‍न ट्रेनों का वरीयता क्रम क्‍या है.

दुर्घटना राहत चिकित्सा उपकरण ट्रेन (Accident Relief Medical Equipment-ARME) का इस्‍तेमाल ट्रेन हादसों के दौरान दुर्घटना स्‍थल पर चिकित्‍सा सहायता पहुंचाने के लिए चलाई जाती है. इस ट्रेन को सभी ट्रेनों से अधिक तवज्जो दी जाती है. इसके आगे यदि राजधानी या शताब्दी जैसी ट्रेनें भी चल रही होंगी, तो उन्हें रोककर इस ट्रेन को रास्ता दिया जाता है. इसीलिए यह भारतीय रेलवे की सबसे High Priority ट्रेन है.

भारत के राष्ट्रपति द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली ट्रेन को भी उच्‍च वरीयता मिलती है. इसे भी आगे चल रही सभी ट्रेनों को रोककर रास्‍ता देने का नियम है. लेकिन, यहां गौर करने वाली बात यह है कि अब राष्‍ट्रपति रेल की बजाय हवाई यात्रा ज्‍यादा करते हैं. इसलिए अब इसका संचालन न के बराबर ही हो रहा है.

अगर हम आम दिनों में चलने वाली ट्रेनों की बात करें तो राजधानी एक्सप्रेस सबसे हाई प्रोयोरिटी वाली ट्रेन है. इसे सभी ट्रेनों को रोककर रास्‍ता दिया जाता है. यह ट्रेन राइट टाइम पर पहुंचने और अपनी शानदार सुविधाओं के लिए भी जानी जाती है.

राजधानी के बाद, शताब्दी एक्‍सप्रेस ट्रेन को सबसे ज्‍यादा तव्‍वजो दी जाती है. इस ट्रेन की गिनती भी सुपरफास्ट ट्रेनों में होती है. यह ट्रेन एक दिन में ही अपनी यात्रा पूरी कर लेती है.

Western Maryland Scenic Railroad | Scenic Train Rides Through Mountain Maryland

दुरंतो एक्सप्रेस लंबी दूरी की यात्रा वाली ट्रेन है. 2009 में इसे लॉन्‍च किया गया था. राजधानी और शताब्‍दी को छोड़कर दुरंतो एक्‍सप्रेस को भी अन्‍य ट्रेनों को रास्‍ता देना पड़ता है.

Western Maryland Scenic No. 1309 powers benefit train for Altoona museum - Trains

तेजस एक्सप्रेस सेमी-हाईस्पीड फुल एसी ट्रेन है. राजधानी, शताब्‍दी और दुरंतो के बाद वरीयता क्रम में इसका ही नंबर आता है.

गरीब रथ एक्सप्रेस को साल 2005 में लांच किया गया था. यह पूरी तरह से एसी ट्रेन है, जो कि कम दामों में यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए लांच की गई थी. वरीयता क्रम में यह ट्रेन सातवें नंबर पर है.

#trains #trainstation #trainspotting #trainsmart #trains_worldwide #ultrainstinct #trainstagram #benchingtrains #trainspotter #strains #paintedtrains #graffitiontrains #modeltrains #gaintrains #trainsmarter #followtrains #whenitrainsitpours #trainspotter_gegen_mobbing #gokuultrainstinct #trainselfie #planestrainsandautomobiles #virgintrains #trainsofinstagram #graffititrains #trainstations #trainspotter_europe #uktrains #steamtrains #ultrainstinctgoku #iliketrains #weedstrains #trains_r_the_best #ilovetrains #freighttrains #trainset #eattrainsleeprepeat #ig_trainspotting #anatomytrains #whenitrains #trains_of_instagram