बलरामपुर : छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार बलरामपुर जिले के ग्रामीण इलाकों में सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य शुरू हो चुका है। यह कार्य वित्तीय वर्ष 2023-24 के पहले दिन यानी 1 अप्रैल से शुरू हो चुका है। इस कार्य के लिए दल बनाए गए हैं। ये टीम घर-घर पहुंचकर लोगों से परिवार की स्थिति की जानकारी लेगी।
बलरामपुर कलेक्टर श्री विजय दयाराम के निर्देश पर जिले के गावों में टीम सर्वे कर रही है। टीम को त्रुटि रहित सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। सर्वेक्षण के लिए वार्ड पंचों की जिम्मेदारी, मकानों का नंबरिंग, सर्वे की प्रक्रिया, मोबाइल एप, पोर्टल में ऑनलाइन एंट्री और मैनुअल एंट्री के बारे में जरूरी निर्देश दिए गए हैं। सर्वे में डाटा बेस के अनुसार योग्य पाए जाने पर शासकीय योजनाओं का लाभ मिलेगा।
ये जानकारी ली जा रही
इसी क्रम में रामाचंद्रपुर विकासखंड के बारवाही पंचायत में सर्वे कर रहे रामबरन सिंह प्रधान पाठक, नंदू गुप्ता प्रधान पाठक प्रभा देवी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, बिमला ठाकुर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के टीम ने बात करते हुवे बताया कि सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण में डाटाबेस जानकारी जैसे-परिवार के मुखिया की जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, रोजगार, प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत है या नहीं, धान विक्रय का किसान पंजीयन क्रमांक, आधार नंबर, राशन कार्ड में परिवार की सूची, नरेगा जॉब कार्ड, परिवार की भूमि, वार्षिक आय, सिंचाई साधन, वाहन और अन्य सामग्री, घर कच्चे या पक्के मकान, कितने सदस्यों ने कौशल प्रशिक्षण लिया है, मोबाइल नंबर, उज्जवला गैस कनेक्शन, कृषि कार्य, स्वरोजगार, शासकीय नौकरी, निजी नौकरी, मजदूरी, बेरोजगारी आदि का सर्वे कर रही है। जिसका सर्वे लक्ष्य बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा l