प्रभात महंती

संसदीय सचिव के प्रयास से सड़क निर्माण के लिए मिली दस करोड़ 88 लाख की मंजूरी

महासमुंद : महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के एनएच 53 से सिनौधा मार्ग का चौड़ीकरण के साथ ही मजबूतीकरण किया जाएगा। वहीं बावनकेरा से खम्हारमुड़ा बेलपारा तक सड़क निर्माण कराया जाएगा। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से दस करोड़ 88 लाख की स्वीकृति मिली है। जिस पर क्षेत्रवासियों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।

मिली जानकारी के अनुसार एनएच 53 से सिनौधा मार्ग के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण तथा बावनकेरा से खम्हारमुड़ा तक सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों द्वारा लगातार मांग की जा रही थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू का ध्यानाकर्षित कराया था। बाद इसके एनएच 53 से सिनौधा मार्ग के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण निर्माण कार्य के लिए आठ करोड़ 11 लाख पैंतीस हजार की स्वीकृति मिली है। इसी तरह बावनकेरा से खम्हारमुडा बेलपारा तक 1.45 किमी तक सड़क निर्माण कार्य के लिए दो करोड़ 77 लाख 71 हजार की स्वीकृति मिली है। निर्माण कार्य की मंजूरी मिलने पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का कृषि मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, खोम सिन्हा, दीपक सिन्हा, नरेश अग्रवाल, चमन ध्रुव, रोशन पटेल, कमल नारायण, द्रोण चंद्राकर, बाबूलाल बंजारे, रमन सिंह ठाकुर, पवन ध्रुव, मो फरीद खान, टीकम महिपाल, नईम खान, ऋषि देवांगन, शेखर देवांगन, मनबोध जांगड़े, अशोक पटेल, भोमराज सिन्हा, मोहन सिन्हा, नारायण साहू, उमेंद्र ध्रुव, यशवंत ध्रुव, देवनारायण निषाद, तिलकचंद साहू, वेदराज साहू, नंदकुमार पटेल, गंगाराम पटेल, रेखचंद ठाकुर, मोचन पटेल, गफ्फार खान, नंदकुमार कुर्रे, शारदा सिन्हा, रोहित यादव, निजाम ध्रुव, जनकराम कुंभकार, संतोष ध्रुव, डेरहाराम ध्रुव, पोखराज ध्रुव, आनंद राम ध्रुव, व्यास चंद्राकर, रेवाराम चंद्राकर, नरेश चंद्राकर, विनोद कुमार, अरूण पटेल, पवन ध्रुव, रायसिंग यादव, शिवकुमार, दुकालू ध्रुव, संतराम दीवान आदि ने आभार जताया है।

विभिन्न सड़कों की मरम्मत कार्य के लिए कराया ध्यानाकर्षित
संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सड़कों की मरम्मत कार्य के लिए प्रदेश सरकार का ध्यानाकर्षित कराते हुए पत्र लिखा है। जिसमें कोसरंगी से केशवा सड़क मार्ग, सोरिद से बनसिवनी सड़क मार्ग, मरौद से रायकेरा सड़क मार्ग, खट्टी से जीवतरा सड़क मार्ग, केरामुड़ा से पथर्री सड़क मार्ग, बेमचा-मुस्की-कांपा सड़क मार्ग, सिंघरूपाली से कुर्रूभाठा सड़क मार्ग व उलबा से कछारडीह सड़क मार्ग शामिल हैं।

Categorized in: