प्रभात महंती
महासमुंद : सभी क्रेडरों को नियुक्त प्रमाण पत्र जारी करने,नियमितीकरण,प्रतिमाह मानदेय का भुगतान और मानदेय में वृद्धि को लेकर 3 अप्रैल से बिहान की महिलाएं पटवारी कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। आज बिहान महिलाएं धरना स्थल से कलेक्टोरेट तक रैली निकालकर कलेक्टोरेट कार्यालय का घेराव किया। जिसमें जिलाभर सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया ।
बता दें कि चार सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलित बिहान महिलाओं के कारण पंचायत स्तर के सभी काम प्रभावित हो रहे हैं। उनका कहना है कि बिहान की महिलाएं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के अंतर्गत समस्त क्रेडर पीआर एफ, एफएलसीआरपी, आरबीके एडब्ल्यू, बैंक सखी में कार्य कर शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन करती हैं।
बिहान समूह की जिलाध्यक्ष कीर्त साहू ने बताया कि समूह का गठन,आजीविका गतिविधियां, जैविक कृषि, गोठान-चरागाह, बाड़ी विकास, मनरेगा अभिसरण, बीमा के साथ-साथ शासन द्वारा समय-समय पर कराए जा रहे सर्वे और अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को ग्रामीणों तक पहुंचाने में भी हम महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। बाद भी कार्य के अनुरूप क्रेडरों को मानदेय नहीं मिलता। महंगाई चरम पर है फील्ड वर्क में कार्य करने से मानदेय राशि से अधिक खर्च हो जाता है। इसलिए मानदेय में वृद्धि को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं।
उन्होंने बताया कि इससे पहले हमने 20 मार्च को 4 सूत्रीय मांगों को लेकर निराकरण के लिए कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपा था,साथ ही मांगों को लेकर सांसद चुन्नीलाल साहू और स्थानीय विधायक को ज्ञापन सौंपकर केन्द्र और राज्य सरकारों से मांगें पूरी करने का अनुरोध कर चुके हैं। आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं महिलाओं ने मुख्य द्वार पर बैठ कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाएं और अपनी मांग पूरी करने की गुहार लगाई। करीब आधे घंटे बाद अपर कलेक्टर मीषा कोसले ने इनसे मुलाकात की पर बिहान महिलाओं ने कलेक्टर से मुलाकात करने की जिद की । जिस पर कलेक्टर ने पांच सदस्यीय टीम से मुलाकात की जहाँ बिहान महिलाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।