हाशिम खान
सूरजपुर : ग्राम पंचायत में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आदिवासी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष शिव भजन सिंह मरावी ने शिकायतों का निराकरण करते हुए हैंडपंप सुधरवाने विभिन्न ग्राम पंचायत में पहुंचकर मिस्त्री से सुधार करवाने के कम कर रहा है सभी जनप्रतिनिधि से हटकर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मरावी का अलग तरीके से कम करने का अजूबा है हमारे किसी भी समस्या उनके पास पहुंचता है सबसे पहले अगर उनको समय खाली है तो निश्चित रूप से उसे जगह पर पहुंचने का कोशिश करता है चाहे ट्रांसफार्मर खराब हो या हैंडपंप खराब हो या किसी एक्सीडेंट हो या अन्य किसी चीज की भी जरूरतमंद हो बता दे क्षेत्र में इनकी अलग चर्चा और अलग तरीके से लोग ने इनको जानते हैं एक तरफ एंबुलेंस को फोन करते हैं दूसरी तरफ जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी शिव भजन सिंह रवि के पास फोन करते हैं अगर वह कोई दौर में नहीं है तो निश्चित रूप से एंबुलेंस से पहले पहुंचते हैं और अभी अभी अपने जिला पंचायत क्षेत्र में सब विभिन्न ग्राम पंचायत में पहुंचकर काफी समस्या का उन्होंने भंडार लिखा भरा है पर ऐसे भी कुछ समस्या होता है जो समस्या अचानक होता है तुरंत खत्म भी हो जाता है जैसे हैंडपंप खराब हुआ ट्रांसफार्मर खराब हुआ और कई चीज मूलभूत सुविधा जो तुरंत का आवश्यकता पड़ता है उसके लिए हम सब आश्रित जैसे पाल पकाना मार दिया उसमें कोई व्यक्ति नहीं जानते थे अचानक हवा पानी तूफान से कई चीजों का क्षति हनी नुकसान हुआ है उसे पर भी उन्होंने लोगों को फोन किया ड्यूटी तुरंत पहुंचकर संतान दिए इसी प्रकार का हर समय इनका शिव भजन सिंह मरावी जी का एक अलग पहचान अलग गांव वालों के दिलों में बसे हुए हैं जो आज भी इतना आसान से हम सब ग्राम वाशी ग्राम वासी नहीं निकाल सकते आज के दौड़ में हैंडपंप खराब घाट पिंडारी करंजवार भेड़िया सिंगरी परमेश्वर पर का भी लोगों ने शिकायत कर सुधरवाने का शिव भजन सिंह मरावी ने कम कर रहा है कुछ ग्राम पंचायत में तो तुरंत स्वयं पहुंचा और उन्होंने आश्वासन दिया है कि तत्काल सुधर जाएगा जहां का सामान कमी रहने के कारण अभी भी नलकूप सुधार नहीं पा रहा है वहां के लिए सरपंच सचिव को निर्देशित जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मरावी ने कहा है कि आपके पास 15 बीत से नल जल जीवन सुधार आप लोग करवा सकते हैं उसे राशि को कहीं पर हैंडपंप खराब है कहीं पानी इकट्ठा हो रहा है उसी के लिए राशि हम 15वां वित राशि का ग्राम पंचायत सरपंच सचिव उपयोग करें छोटा-छोटा जो भी कार्य है बाकी हम लोग के पास भी जो राशि उसको भी हम उसी प्रकार का करेंगे इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष भजन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सेवादल कुंदन मिश्रा दीपक यादव विधानसभा अध्यक्ष आईटी सेल हरिप्रसाद कुशवाहा तथा अन्य ग्राम वासी उपस्थित रहे…