मुंबई : शाहरुख खान साल 2023 में लगातार अपने पारिवारिक रिश्तो की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल एक तरफ तो शाहरुख खान की फिल्म ने बड़े पर्दे पर शानदार प्रदर्शन किया है वहीं दूसरी तरफ उनकी लाडली बेटी सुहाना खान भी लगातार अपनी हरकतों और कामयाबी की वजह से लोगों के बीच चर्चा में आई हुई है।
हाल ही में अब शाहरुख खान की बेटी एक बार फिर से लोगों के बीच चर्चा में आ गई है क्योंकि उनके बारे में यह बात कही जा रही है कि उन्होंने एक भारतीय खिलाड़ी को अपना दिल दे दिया है और अपनी बेटी की इस हरकत पर शाहरुख खान भी खुश हो गए हैं और तालियां बजाते नजर आ रहे हैं। आइए आपको बताते हैं शाहरुख खान की लाडली सुहाना ने आखिर किस भारतीय खिलाड़ी को अपना दिल दे दिया है जिसकी जानकारी खुद शाहरुख खान को भी लग गई है और वह इस बात के लिए बहुत खुश नजर आ रहे हैं।
शाहरुख खान की बेटी सुहाना दे बैठी है इस भारतीय खिलाड़ी को अपना दिल, मैदान में पहुंचकर ताली बजाती आई नजर
शाहरुख खान इन दिनों ना सिर्फ अपनी फिल्म और अपनी बेटी की वजह से चर्चा में है बल्कि साथ में वह अभी आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की वजह से भी खूब चर्चा बटोर रहे हैं क्योंकि इस आईपीएल में उनकी टीम बहुत शानदार प्रदर्शन कर रही है। हाल ही में कोलकाता का मुकाबला जो मुंबई इंडियंस के खिलाफ चल रहा है
उस मुकाबले में शाहरुख खान की लाडली अपनी टीम का समर्थन करने के लिए पहुंची थी और यहां पर वह एक ऐसे खिलाड़ी को अपने दिल दे बैठी है जिस ने शानदार शतक लगाकर कोलकाता को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है और आपको बता दें कि वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि वेंकटेश अय्यर है और आइए आपको बताते हैं उनकी इस पारी को देखकर कैसे सुहाना अपना दिल दे बैठी है।
वेंकटेश अय्यर ने खेली है शानदार शतकीय पारी, सुहाना खान ने मैदान में इस तरह से जताया प्यार
शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई से मुकाबला करती हुई नजर आ रही है जहां पर पहली पारी समाप्त होने तक केकेआर की स्थिति बहुत मजबूत नजर आ रही है क्योंकि तीसरे नंबर पर उतरे उसके बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने 104 रनों की शानदार पारी खेली है।
उनकी शानदार पारी को देखकर मैदान में आई हुई शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी खुशी से झूम उठी और जैसे ही वेंकटेश ने शानदार शतक लगाया तब मैदान में सुहाना खान के चेहरे पर साफ रूप से हंसी देखी गई जिसे देखकर सभी लोग यह कहते नजर आए कि सुहाना जरूर अय्यर को देखकर अपना दिल दे बैठी है। सिर्फ सुहाना खान ही नहीं बल्कि शाहरुख खान भी वेंकटेश की इस पारी को देखकर बहुत खुश हो रहे हैं क्योंकि उनकी इस पारी की बदौलत कोलकाता की टीम की स्थिति बहुत मजबूत हो गई है और इसी वजह से सभी लोग अब यह कहते नजर आ रहे हैं शाहरुख की बिटिया अय्यर की इस पारी से बहुत प्रभावित हुई है।
#shahrukh #srk #shahrukhkhan #kingkhan #bollywood #iamsrk #srkian #kingofbollywood #khan #srkians #srkfanclub #srkfan #srkfans #srklovers #kingofromance #shahrukhkhanfans #srkajol #kajol #srkuniverse #salmankhan #shahrukhkhanlovers #deepikapadukone #shahrukhan #srkkajol #katrinakaif #shahrukhkhanfanclub #shah #srklover #gaurikhan #king