Covid-19 : आतिशी ने कहा कि हमारी सरकार कोविड स्थिति की समीक्षा कर रही है और इस संबंध में सभी स्कूलों के लिए दिशा-निर्देश जल्द जारी किए जाएंगे।
राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने गुरुवार को कहा कि सरकार स्थिति की समीक्षा कर रही है और स्कूलों के लिए दिशा-निर्देश जल्द जारी किए जाएंगे। इसबीच ‘नेशनल प्रोग्रेसिव स्कूल कांफ्रेंस’ की अध्यक्ष सुधा आचार्य के अनुसार, करीब 230 निजी स्कूलों ने मास्क लगाने को अनिवार्य कर दिया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को सात महीने बाद पहली बार एक दिन में संक्रमितों की संख्या 1,000 को पार कर गई। शहर में संक्रमण की दर 23.8 प्रतिशत रही। मीडिया से बात करते हुए आतिशी ने कहा कि हमारी सरकार कोविड स्थिति की समीक्षा कर रही है और इस संबंध में सभी स्कूलों के लिए दिशा-निर्देश जल्द जारी किए जाएंगे।
एनपीएससी की अध्यक्ष सुधा आचार्य ने कहा कि दिल्ली के करीब 230 निजी स्कूलों ने सभी छात्रों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है और दो गज की दूरी की भी पालन कर रहे हैं।आचार्य ने कहा कि चूंकि कोविड हालात फिर से बिगड़ रहे हैं, हमने पहले से एहतियाती कदम उठाने का फैसला लिया है।
छात्रों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है और दो गज की दूरी का भी पालन किया जा रहा है। बाल भारती, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेंट मेरी स्कूल और एल्कॉन पब्लिक स्कूल आदि ने कोविड प्रोटोकॉल लागू कर दिया है। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोविड के 1,149 नए मामले आए जबकि संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई।
#corona #covid #coronavirus #stayhome #dirumahaja #lockdown #quarantine #love #staysafe #virus #memes #instagram #stayathome #like #india #instagood #s #follow #indonesia #k #tiktok #socialdistancing #viral #meme #photography #art #coronamemes #d #l #likeforlikes