सतना मैहर:-

पुलवामा : जम्मू और कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने जाने-माने पत्रकार करण थापर को दिए एक इंटरव्यू में 2019 के पुलवामा हमले के लिए केंद्र सरकार को ज़िम्मेदार बताते हुए कई सनसनीखेज़ दावे किए हैं.

उन्होंने आरोप लगाया है कि 2019 में कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफ़िले पर हुआ हमला सिस्टम की ‘अक्षमता’ और ‘लापरवाही’ का नतीजा था.

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता व समाजसेवी श्री विष्णुनाथ पाण्डेय ने कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी सरकार के राज्यपाल रह चुके सत्यपाल मलिक ने अपने इंटरव्यू में साफ-साफ यह बताया कि भारतीय जनता पार्टी देश के लिए नहीं बल्कि अपनी पार्टी के लिए कार्य करते हैं श्री मलिक कम शब्दों में बहुत सारी बातें कहीं जिन्हें पूरे भारत देश को समझने की जरूरत है श्री पाण्डेय ने कहां की आज भारतीय जनता पार्टी सच में वह पार्टी नहीं जो पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के विचारों से चलती थी

आज यह वह पार्टी बन चुकी है जो जवानों के साथ खिलवाड़ करती है मौत का खेल खेलती है किसानों के साथ खिलवाड़ करती है जो मजदूरों के साथ खिलवाड़ करती है आज वह दौर पूरा भारत देश याद करता है जब कोविड-19 के कारण देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने पूरे देश में आपातकाल जैसी स्थिति खड़ा कर पूरे देश के मजदूरों को पैदल चला कर एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश अपने ग्रह ग्राम जाने के लिए सैकड़ों किलोमीटर पैदल चल कर अपने परिवार के पास पहुंचे किसान अपने उपार्जन का उचित मूल्य नहीं प्राप्त कर रहा है किसान अगर अपनी बात रखना चाहता है तो जिसका ताजा उदाहरण दिल्ली में सभी किसान संगठनों ने जो आंदोलन किया उसका क्या हश्र हुआ

किसानों का सभी किसान जानते हैं आज देश का जवान हम सबके लिए 24 घंटे देश की रक्षा के लिए बॉर्डर पर तैनात हैं उनकी रक्षा के लिए केंद्र में बैठी भाजपा सरकार खिलवाड़ किया जिसकी सच्चाई राज्यपाल श्री सतपाल मलिक ने अपने दिए गए इंटरव्यू में खुद कही उन्होंने पुलवामा हमले के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को ख़ासतौर पर से ज़िम्मेदार बताया. उस समय राजनाथ सिंह गृह मंत्री थे. मलिक ने कहा कि सीआरपीएफ ने सरकार से अपने जवानों को ले जाने के लिए विमान उपलब्ध कराने की मांग की थी, लेकिन गृह मंत्रालय ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. उन्होंने सीआरपीएफ का काफ़िला जाते वक़्त रास्ते की उचित तरीक़े से सुरक्षा जांच न कराने का भी आरोप सरकार पर लगाया है. मलिक ने भ्रष्टाचार के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कथित ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ नीति पर भी गंभीर सवाल उठाते हुए दावा किया है कि पीएम को करप्शन से बहुत नफ़रत नहीं करते है।

पीएम मोदी ने कहा- चुप रहें

सत्यपाल मलिक ने दावा किया कि पीएम मोदी ने इस हमले के बाद जिम कार्बेट पार्क से जब उन्हें कॉल किया, तो इन मसलों को उनके समक्ष उठाया. उनके अनुसार, इस पर पीएम मोदी ने उन्हें चुप रहने और किसी से कुछ न बोलने को कहा. मलिक ने बताया कि यही बात एनएसए अजीत डोभाल ने भी उनसे कही. मलिक ने बताया कि तभी उन्हें अनुभव हो गया कि सरकार का इरादा इस हमले का ठीकरा पाकिस्तान पर फोड़कर चुनावी लाभ लेना है.

मलिक ने इस हमले के लिए ख़ुफ़िया एजेंसियों की विफलता को भी ज़िम्मेदार क़रार दिया है. उन्होंने दावा किया है कि पाकिस्तान से 300 किलोग्राम आरडीएक्स लेकर आया कोई ट्रक 10 से 15 दिनों तक जम्मू और कश्मीर में घूमता रहा, लेकिन इंटेलिजेंस को इसकी भनक तक न लगी.

सत्यपाल मलिक ने बीजेपी नेता राम माधव पर लगाया पुराना आरोप फिर दोहराया है.

उन्होंने कहा कि राम माधव एक दिन सुबह सात बजे आए और कहा कि एक पनबिजली परियोजना और रिलायंस की एक बीमा योजना को मंज़ूरी देने के बदले उन्हें 300 करोड़ रुपए मिल सकते हैं। मलिक ने दावा किया है कि उन्होंने वो पेशकश ख़ारिज करते हुए कहा कि वे ग़लत काम नहीं करेंगे। उन्होंने पीएम मोदी पर जम्मू और कश्मीर के बारे में ‘अनजान’ रहने की बात करते हुए कहा है कि उनके पास राज्य के बारे में ग़लत सूचनाएं हैं. राज्य का ख़ास दर्जा ख़ारिज करने को उन्होंने एक ग़लती क़रार दिया है। मलिक ने भ्रष्टाचार के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कथित ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ नीति पर भी गंभीर सवाल उठाते हुए दावा किया है कि पीएम को करप्शन से बहुत नफ़रत नहीं है.

#pulwamaattack #pulwama #indianarmy #narendramodi #indianairforce #india #army #surgicalstrike #jaihind #pulwamaterrorattack #indiannavy #indian #bjp #airstrike #uriattack #airforce #indianarmylovers #pulwanaattack #amritmahotsav #shifuji #indianarmyfans #jammukashmir #crpf #armylover #mumbai #pulwamarevenge #indiansoldiers #upsc #abhinandan #currentaffairs