(13अप्रैल 1956/8मार्च 2023)
सतीश चंद्र कौशिक नहीं रहे, वोह हिन्दी फ़िल्में के एक अच्छे अभिनेता, निर्देशक, निर्माता और स्क्रीन राइटर थे।
रूप की रानी चोरों का राजा, मिस्टर इंडिया, दीवाना मस्ताना,जैसी बहत सी फिल्मों में काम किया।
इनका पप्पू पेजर का किरदार काफी सराहा गया था। कसम उड़ान झेल की इनका डायलॉग अभी भी याद आता है। फिलिप्स टॉप टेन शो में इनको लोग भूले नहीं हैं।
हम इनको दिल से नमन करते हैं।