Krushna Abhishek : ‘द कपिल शर्मा शो’ में कृष्णा अभिषेक की वापसी हो गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो कृष्णा अभिषेक ने कपिल शर्मा शो की टीम के साथ शूटिंग भी शुरू कर दी है. ‘द कपिल शर्मा शो’ में सपना का किरदार निभाकर लोगों को हंसाने गुदगुदाने वाले कृष्णा अभिषेक एक बार फिर से टीवी पर दिखाई देने वाले हैं.
जी हां…कृष्णा अभिषेक की द कपिल शर्मा शो में वापसी तय हो गई है. सिर्फ वापसी ही नहीं कृष्णा अभिषेक ने तो कॉमेडी शो की टीम के साथ रिहर्सल और शूटिंग भी शुरू कर दी है. रिपोर्ट्स की मानें तो कृष्णा अभिषेक की एंट्री अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाकेदार अंदाज में होने वाली है.
कृष्णा अभिषेक ने शो में वापसी पर कही ये बात
कृष्णा अभिषेक ने हाल ही में ई-टाइम्स के साथ बातचीत की है. जहां उन्होंने बताया, ‘यहां को हृदय परिवर्तन जैसी बात नहीं है बल्कि कॉन्ट्रेक्ट बदलने की बात है. कॉन्ट्रेक्ट को लेकर मेरे मन में कई बातें थीं जिसमें पैसे की बात भी शामिल है. लेकिन अब सारी बातें सुलझ गई हैं. द कपिल शर्मा शो और चैनल मेरे लिए फैमिली की तरह है. यहां लौटकर मैं खुश हूं. अब सपना की एंट्री बढ़िया तरह से होगी. सुबह का भूला शाम को घर लौट आए तो उसे भूला नहीं कहते…यह वही हिसाब है.’
कृष्णा अभिषेक ने साथ ही कहा, ‘मैं उन दर्शकों का आभारी हूं, जो मुझे शो पर वापस लाने की बात कह रहे थे.’ कृष्णा ने कहा, ‘मुझे लगता है शो से जुड़े लोगों का मेरे लिए प्यार ही मुझे वापस ला पाया है.’ मालूम हो, कृष्णा ने कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मेकर्स से वापसी की बात चल रही है लेकिन सिर्फ पैसे पर चीजें अटकी हैं. अब रिपोर्ट्स की मानें तो कृष्णा अभिषेक जल्द ही एक बार फिर द कपिल शर्मा शो में दिखाई देंगे.
बता दें, ‘द कपिल शर्मा शो’ के सीजन 4 की शुरुआत जब सितंबर 2022 में हुई थी, तब से ही कृष्णा अभिषेक कॉमेडी शो से गायब थे. द कपिल शर्मा शो के फैंस लगातार कृष्णा अभिषेक को वापस लाने की डिमांड कर रहे थे.
#kapilsharma #thekapilsharmashow #kapilsharmashow #kapilsharmajokes #familytimewithkapilsharma #kapilsharmafans #kapilsharmajoke #thekapilsharma #kapilsharmacomedy #kapilsharmawedding #thekapilsharmahow #kapilsharmaphotography #kapilsharmamemes #kapilsharmareception #kapilsharmafc #thakapilsharmashow #kapilsharmakishaadi #boycottkapilsharma #boycottkapilsharmashow #kapilsharmadialogue #kapilsharmaphotos #kapilsharmamarried #bycottkapilsharmashow #aishwariyainthekapilsharmashow #kapilsharmaweddingâ #kapilsharmaðÿ #kapilsharmashowðÿ #kapilsharmaâ