Raipur : मानवीय मूल्यों के आधार पर संस्था, अवाम ए हिन्द ने 1122वें दिनों से सुपोषण अभियान निरन्तर जारी रखते हुए रोज़ाना सैकड़ों जरुरतमन्द, मरीजों के परिजनों को मुहैय्या कराया जा रहा निःशुल्क पौष्टिक भोजन : मोहम्मद सज्जाद खान
सामाजिक संस्था, अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी के तत्वावधान में संस्थापक, मो. सज्जाद खान के कुशल नेतृत्व में नियमित रूप से निःशुल्क बांटे जा रहे भोजन वितरण के 1122वां दिन पूर्ण करते हुए राजधानी में जरूरतमंद, गरीब बेसहारा तथा राजधानी के डीकेएस अंबेडकर अस्पताल, जिला अस्पताल में मरीजों के परिजनों को सुपोषण अभियान के माध्यम से मानव जीवन को सुरक्षित रखने के लिए समाज के हर निर्धन, कमजोर व्यक्तियों को निःशुल्क गर्म पौष्टिक भोजन का वितरण किया।
संस्था के संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान बताया कि रायपुर राजधानी सहित, अन्य क्षेत्र जिले गांव वन आंचल से आने वाले बीमार मरीजों के परिजन दूरदराजो से इलाज के लिए आते हैं, आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से भोजन की व्यवस्था करने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, ऐसे स्थिति में संस्था जमीनी हकीकत को पहचान कर मानवता को कायम रखने के उद्देश्य से नियमित रूप से संस्था उन्हें दोनों वक़्त का निःशुल्क भोजन मुहैय्या कराते हुए आ रही है।
संस्थापक, मो. सज्जाद खान के साथ राजेन्द्र शर्मा, सैय्यद ज़ाकिर हुसैन, महावीर जैन, ज़ुबैर खान, योगेश्वर सिन्हा, फराज खान, अनमोल जैन, राजकुमार साहू सहित अन्य सदस्यों द्वारा इस सेवा कार्य में सहयोग प्रदान किया जा रहा।
प्रेषक :
ज़ुबैर खान,
मिडिया प्रभारी