सलमान खान एक बार फिर ईद के दिन 4 साल बाद बड़े परदे पर वापसी करने जा रहे हैं। दबंग-3 के बाद यह उनकी पूरी तरह से वापसी है। हालांकि इस बीच वे राधे:यूअर मोस्ट वांटेड भाई और अंतिम में नजर आने के साथ ही हाल ही प्रदर्शित हुई शाहरुख खान की पठान में भी दिखाई दिए थे। लेकिन इन सभी फिल्मों में उनकी भूमिका अतिथि कलाकार की थी। राधे: यूअर मोस्ट वांटेड भाई जरूर उनकी फिल्म थी लेकिन यह कोविड की भेंट चढ़ गई थी। 21 अप्रैल को प्रदर्शित होनेे वाली किसी का भाई किसी की जान का जोरशोर से प्रचार कर रहे सलमान खान मीडिया से भी लगातार बातचीत कर रहे हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान ही उन्होंने हाल ही में दिवंगत हुए निर्माता, निर्देशक, अभिनेता व लेखक सतीश कौशिक को याद किया।

दो दशक पूर्व जब सलमान खान का करियर डांवाडोल स्थिति में चल रहा था तब एक फिल्म आई थी तेरे नाम। इस फिल्म के गीत-संगीत ने प्रदर्शन पूर्व ही श्रोताओं और दर्शकों को अपने साथ जोडऩे में सफलता प्राप्त कर ली थी। वर्ष 2003 में प्रदर्शित हुई तेरे नाम ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता प्राप्त की थी। इस फिल्म का निर्देशन किया था सतीश कौशिश ने जो इससे पहले दर्शकों को रूप की रानी चोरों का राजा सरीखी फिल्म दे चुके थे। तेरे नाम शुद्ध प्रेम कहानी थी, जिसने दर्शकों के दिलों को छुआ था। इस फिल्म को देखने के बाद दर्शक सलमान की एक्टिंग के मुरीद हो गए थे। बॉक्स ऑफिस पर भी सलमान खान की तेरे नाम हिट साबित हुई थी। इस बीच सलमान खान ने इस मूवी को लेकर खुलासा किया है। एक्टर ने बताया कि तेरे नाम के दूसरे पार्ट पर सतीश कौशिक काम करे थे।

सलमान खान इन दिनों अपनी मूवी किसी का भाई किसी की जान का प्रमोशन जोरों शोरो से कर रहे हैं। इस दौरान भाईजान ने मीडिया से भी बातचीत की है जिसमें उन्होंने तेरे नाम के दूसरे पार्ट को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने तेरे नाम के लिए एक प्लॉट पर चर्चा की थी और 20 साल बाद कहानी में क्या हुआ होगा। उन्होंने सतीश कौशिक के साथ प्लॉट शेयर किया था और मिस्टर इंडिया स्टार ने सलमान से वादा किया था कि वह जल्द ही स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर देंगे। सलमान ने कहा कि वह भविष्य में किसी समय तेरे नाम के सीक्वल की योजना बनाने पर विचार करेंगे।

#bollywood #love #india #instagram #instagood #hollywood #mumbai #follow #tollywood #fashion #salmankhan #bollywoodactress #trending #deepikapadukone #music #like #katrinakaif #bollywoodsongs #bhfyp #aliabhatt #actress #tiktok #photography #actor #likeforlikes #kollywood #priyankachopra #memes #followforfollowback #shraddhakapoor

Categorized in: