मुंबई : सलमान खान ने कई फिल्मों को अपने करियर में नहीं किया है. लेकिन आप जानते हैं, इन तीन फिल्मों को भी उन्होंने नहीं कहा था, लेकिन ये तीनों ही ब्लॉकबस्टर रहीं और इस एक्टर की तकदीर ही बदल दी.

नई दिल्ली: शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के बाद अब सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ जबरदस्त कमाई कर रही है. फिल्म ने अब तक दुनिया भर में 126 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. ऐसे में बॉलीवुड ने राहत की सांस ली है और ये भी साबित हो गया है कि सलमान खान का जादू अब भी बरकरार है. दो दशक से अधिक समय से बॉलीवुड पर राज कर रहे सलमान खान कई बड़ी फिल्मों को करने से मना भी कर चुके हैं. इत्तेफाक कुछ ऐसा रहा कि जिन फिल्मों को उन्होंने रिजेक्ट किया, वही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं और एक्टर को सुपरस्टार बना दिया.

फिल्में जिन्हें सलमान खान ने किया था रिजेक्ट

Dilwale Dulhania Le Jayenge Video Jukebox | Full Song | Jatin-Lalit | Shah  Rukh Khan | Kajol | DDLJ - YouTube

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
बॉलीवुड के इतिहास की सबसे सफल फिल्मों में शुमार ऑल टाइम हिट फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे पहले सलमान खान को ऑफर हुई थी, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भाईजान ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था. बाद में फिल्म शाहरुख खान के पास आई और वह उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई.

Prime Video: Baazigar

बाजीगर
जी, हां शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म बाजीगर भी पहले सलमान खान को ही मिल रही थी, हालांकि ये फिल्म बाद में शाहरुख के खाते में आई और ये उनके करियर की सबसे सफल फिल्मों में शामिल हो गई, जिससे किंग खान ने अपने मजबूत पहचान बनाई.

Shahrukh Khan starrer film Chak de India completed 10 years | 'चक दे  इंडिया' ने पूरे किए 10 साल, शाहरुख़ ने दिया ये स्पेशल मैसेज - Latest News &  Updates in Hindi

चक दे इंडिया

खेल पर बनी सबसे बेहतरीन और सफल फिल्मों में से एक चक दे इंडिया में कबीर खान का किरदार पहले सलमान खान को ऑफर हुआ था, लेकिन डेट्स की वजह से उन्होंने इसे करने से मना कर दिया और शाहरुख खान को ये फिल्म मिली. एक बार फिर ये फिल्म भी शाहरुख के लिए मील का पत्थर साबित हुई.

#bollywood #bollywoodactress #bollywoodstyle #bollywoodfashion #bollywoodmemes #bollywooddance #bollywoodsongs #bollywoodactor #bollywoodmovies #bollywoodhot #bollywoodstar #bollywoodsong #bollywoodmovie #instabollywood #bollywoodstylefile #bollywoodactresses #bollywoodstars #bollywoodnews #kingofbollywood #bollywoodmusic #bollywoodactors #queenofbollywood #bollywoodlove #instantbollywood #bollywoodlovers #bollywoodcelebrity #bollywoodqueen #bollywoodjewellery #bollywoodbeauty #bollywoodlife #bollywoodactoractress #bollywoodfilm #bollywoodproject #bollywoodupdates #bollywoodfans #mbcbollywood #bollywoodcinema #bollywoodhottie #bollywoodking #bollywoodnight

Categorized in: