रायपुर : राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद कैदी की पिटाई का मामला सामने आया है। स्वजनों ने आरक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गुरुवार को सेंट्रल जेल रायपुर में बंद कैदी की प्रहरी ने जमकर पिटाई कर दी। कैदी तपन दास के स्वजन मुलाकत करने पहुंचे थे, इस दौरान प्रहरी पंकज बेग की ड्यूटी चेकिंग पर थी। सामान को चेक कर अंदर भेजा जा रहा था। इसी दौरान विवाद हुआ और पंकज ने तपन की जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। जिसका इलाज जेल के अस्पताल में करवाया जा रहा। जेल अधीक्षक ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जांच के बाद प्रहरी पर कार्रवाई हो सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार सेंट्रल जेल में बंद कैदी तपन दास घोष के स्वजन मुलाकात करने आए थे। स्वजनों का आरोप है कि सामान देने की बात और पैसे नहीं देने पर बंदी से मारपीट की गई है। वहीं जेल प्रबंधन के अधिकारियों का कहना है कि कैदी तपन के स्वजन मिक्चर नमकीन के साथ तंबाखू डालकर दे रहे थे। पंकज ने उसे बाहर कर दिया। जिस पर तपन बहस करने लगा। बात ज्यादा बढ़ गई और गाली-गलौज के साथ मारपीट कर उतरू हो गया।
एक महीने पहले बदले गए सभी प्रहरी पंकज वहीं जमा :
प्रशासन जेल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले जेल कर्मियों की तैनाती बदली गई थी। लेकिन पंकज की ड्यूटी नहीं बदली गई। जानकारी आ रही है कि पंकज जेलर का करीबी है। इस वजह से उसको वहां रखा गया। स्वजनों के आरोपों के बाद जेल प्रशासन इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
रायपुर सेंट्रल जेल,जेल अधीक्षक योगेश छत्री का इस मामले में कहना है कि मारपीट के मामले की जानकारी मिली है। जांच के आदेश दे दिए गए हैं। प्राथमिक जानकारी आई है कि कैदी के स्वजन मिक्चर नमकीन के साथ तंबाखू का पैकेट डालकर दे रहे थे। जिसे चेक रहे प्रहरी ने रोका। इस पर विवाद होने की बात सामने आई है। आगे की जांच की जा रही है।