सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए चंचल में की दिन रात मेहनत:- आर. बी. सिंह
सूरजपुर : प्रेमनगर:- स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रेमनगर के 5 वीं की छात्रा कु. चंचल कोशले का सैनिक स्कूल अंबिकापुर के लिए चयन हुवा है। सैनिक स्कूल अंबिकापुर में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने 21 अक्टूबर 2022 को कक्षा 6 वीं और 9 वीं प्रवेश के लिए एआईएसएसईई 2023 सैनिक स्कूल अंबिकापुर आवेदन फॉर्म जारी किया गया था जिसकी अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2022 था। जिसमें प्रेमनगर विकास खंड से होनहार छात्रा कु. चंचल कोशले पिता दिलीप कुमार कोशले ने आवेदन डालकर परीक्षा की तैयारी में जुटकर प्रथम प्रयास में ही सफलता हासिल की है।
बता दें कि दूरस्थ अंचल क्षेत्र प्रेमनगर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रेमनगर की होनहार छात्रा कु. चंचला कोशले ने अपनी मेहनत और लगन से राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित 08/01/2023 की प्रवेश परीक्षा को प्रथम प्रयास में अच्छे नम्बर लाकर सैनिक स्कूल अंबिकापुर में दाखिला लेने में सफलता हासिल की है।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रेमनगर प्राचार्य आर. बी. सिंह ने अपने विद्यालय के होनहार छात्रा की कामयाबी में खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कु. चंचल कोशले ने दिन रात मेहनत कर पहली प्रयास में राष्ट्रीय स्तर के सैनिक स्कूल के प्रवेश परीक्षा में उत्कृष्ट रैंक लाकर चयनित हुई है जिससे हमारे सेजस विद्यालय में खुशी की लहर है इन्होंने हमारे विद्यालय के साथ विकास खंड प्रेमनगर को भी गौरवांवित की है इसके लिए विद्यालय परिवार कु. चंचल का गुलदस्ते से स्वागत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना किये है।
ये है सैनिक स्कूल का उद्देश्य
सैनिक स्कूल अंबिकापुर का उद्देश्य राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और अन्य रक्षा अकादमियों में प्रवेश के लिए छात्र/ छात्राओं को अकादमिक, शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार करना है, छात्रों के शरीर मन और चरित्र के गुणों को विकसित करने के लिए जो आज के युवाओं को कल के लिए अच्छे और उपयोगी नागरिक बनने और जीवन के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने में सक्षम बनाना,पब्लिक स्कूल शिक्षा को आम आदमी के पहुंच में लाना, समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के बच्चों को राष्ट्र के सशस्त्र बलों और अन्य प्रसिद्ध व्यवसायों में जाने कॅरियर बनाने में सक्षम बनाना आदि। इसकी जानकारी देते हुए व्याख्याता कृष्ण कुमार ध्रुव ने बताया कि प्रेमनगर विकास खंड में शिक्षा का स्तर बढ़ रहा है जिसमें शिक्षकों और पालकों की महत्वपूर्ण भूमिका है।वर्तमान समय में प्रेमनगर विकास खंड के होनहार छात्र/ छात्राएं अपने हुनर और ज्ञान को प्रदर्शित कर अनेक क्षेत्रों में सफलता के शिखर पर पहुंच रहे हैं।