उत्तर प्रदेश : लड़की ने अपना यह वीडियो खुद सोशल मीडिया पर वायरल किया है. वीडियो में वह कह रही है- मैं जिससे प्यार करती हूं, उसी से शादी करूंगी. मेरे घर वाले मेरी शादी कहीं और करना चाहते हैं. मैं अपनी मर्जी से कोर्ट मैरिज करूंगी. मेरी मदद पुलिस के साथ साथ मीडिया के लोग भी करें.

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक लड़की ने अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है. लड़की वीडियो में कहती नजर आ रही है कि घरवाले उसकी शादी कहीं और करना चाहते हैं. लेकिन वह अपनी मर्जी से कोर्ट मैरिज करेगी. उसने पुलिस के साथ-साथ मीडिया से भी मदद मांगी है. अब वीडियो वायरल होते ही बांदा के एसपी ने मामले में संज्ञान लेकर थाना प्रभारी को जांच के आदेश दिए हैं.

नौकरी के बाद लड़की ने चली खौफनाक चाल, मालिक का सेक्स वीडियो बनाकर शुरू किया  ब्लैकमेल का खेल - naukri ke baad ladki ne maalik ka sex video bnakar kiya  blackmail

वायरल वीडियो कालिंजर थाना इलाके के एक गांव का है. दरअसल, वीडियो में लड़की कहती नजर आ रही है, ”मैं यह वीडियो पूरे होशो-हवास और बिना किसी दबाव में बनाने जा रही हूं. मुझसे मेरा हक छीना जा रहा है. मेरी फैमिली मुझे बहुत परेशान करती है. मारती है, डांटती है और मुझे ब्लैकमेल करती है. मुझे मानसिक प्रताड़ना करती है और घर में कैद करके रखती है.

फैमिली के लोग मेरी शादी बगैर मेरी मर्जी से कहीं और करना चाहती है. मगर, मैं अपनी पसंद की शादी करना चाहती हूं. मैं अपने जाति के ही एक युवक से प्यार करती हूं. हम दोनों बालिक हैं. हम एक दूसरे से प्यार करते हैं. हमें शादी भी करनी है. युवक की फैमली मुझसे शादी करने को तैयार है. मगर, मेरी फैमिली शादी को तैयार नहीं है और धमकी देती है.

cyber crime news, अश्लील व्हिडिओ कॉल करून ब्लॅकमेलिंगचे लोण महाराष्ट्राच्या  ग्रामीण भागात; एकट्या बीडमध्ये १०० हून अधिक घटनांचा संशय - maharashtra beed  ...

मुझे कोर्ट मैरिज करना है. मैरिज करने के बाद मुझे मेरी फैमिली से कोई मतलब नहीं है. मैं अपनी फैमिली से रिक्वेस्ट करती हूं कि प्लीज मुझे परेशान न करें, मेरी पुलिस, कोर्ट और मीडिया से रिक्वेस्ट है कि प्लीज मेरी कोर्ट मैरिज करा दी जाए. मैं कोर्ट में अपनी मर्जी से आऊंगी. किसी का कोई दबाव नहीं रहेगा. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में यूजर्स तरह-तरह के कमेंट करते नजर आ रहे हैं. वीडियो कब का है, इसकी जांच पुलिस कर रही है.”

जांच के बाद मामले में की जाएगी कार्रवाई- SP

मामले में बांदा के एसपी अभिनंदन ने बताया कि लड़की के वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया गया है. सीओ और थाना प्रभारी को उसके परिवार वालो से बातचीत के लिए निर्देश दिए गए हैं. वायरल वीडियो की जांच के बाद इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.