मध्यप्रदेश के समस्त विभागों एवं परियोजनाओं में ढाई से तीन लाख संविदा कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है प्रदेश की भाजपा सरकार ।💥
☀️संविदा कर्मचारियों का साथ निभाएगी आम आदमी पार्टी सरकार बनने पर करेगी नियमित ☀️
मध्यप्रदेश : के समस्त सरकारी विभागों एवं परियोजनाओं में लगभग ढाई से तीन लाख संविदा कर्मचारी कार्यरत हैं। अब समय आ गया जब सभी संविदा कर्मचारियों को एकजुट होकर प्रदेश की भाजपा सरकार को सबक सिखाने का आज कितने वर्षों से प्रदेश के सभी संविदा कर्मचारी प्रदेश की भाजपा सरकार से मिन्नतें करते चले आ रहे हैं परंतु मध्य प्रदेश की सरकार संविदा कर्मचारियों के लिए कोई अहमियत नहीं दिखाइए अब सब संविदा कर्मचारी इस भाजपा सरकार से हार चुके हैं।
यह बात संविदा कर्मचारियों ने आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता वा समाजसेवी विष्णुनाथ पाण्डेय से नाम ना कहने पर पूरी वेता बताएं तब श्री पाण्डेय जी ने कहा की 14 मार्च 2023 को भोपाल के कार्यकर्ता सम्मेलन में आम आदमी पार्टी के मुखिया माननीय श्री अरविंद केजरीवाल जी ने भरे मंच पर मध्य प्रदेश के सभी विभागों के संविदा कर्मचारियों को नियमित करने के लिए भरोसा दिलाया कि अगर हमारी मध्य प्रदेश में सरकार बनती है तो सभी संविदा कर्मचारियों को आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही पहली प्राथमिकता के साथ नियमित करेगी।
श्री पाण्डेय जी ने कहा कि पहले संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए मसौदा तैयार कर नीति 2013 लागू किए जाने एवं सभी विभागों से हटाए सभी कर्मचारियों को वापस लेने के साथ-साथ शासन के समस्त विभागों में पदस्थ वर्ग 1 वर्ग 2 वर्ग 3 वर्ग 4 सभी कर्मचारियों को नियमित करने का काम अगर कोई सरकार करेगी तो वह आम आदमी पार्टी की सरकार क्योंकि यह सरकार का नाम ही है आम आदमी जो हमेशा आम जनता के साथ खड़ी रहती है।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग , स्वास्थ्य विभाग , ऊर्जा विभाग , राज्य शिक्षा केंद्र , महिला एवं बाल विकास विभाग , खेल एवं युवक कल्याण विभाग , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग , नगरीय प्रशासन विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी इन सभी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को नियमित करने का कार्य अवश्य किया जाएगा। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने प्रदेश की जनता को बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और व्यापम घोटाला दिया है। साथ ही सरकार की नीतियों ने लोगों के घर-घर में शराब पहुंचा दी है।
सुशासन का दावा किस हद तक सफल है आम जनता जानती हैं वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी पिछले चुनाव में विधानसभा पर बहुमत दिया परंतु कांग्रेस पार्टी ने बहुमत होते हुए भाजपा कांग्रेसी मिलजुल कर कांग्रेस ने अपने विधायक बेचे और कांग्रेस की सरकार 15 महीने मैं भाजपा की सरकार पुनः बना दी कांग्रेस ने जनता से यह नहीं पूछा की मुझे बोट जनता ने दिया कि बदलाव करके कांग्रेस ठोकर खाने के बाद शायद कुछ अच्छा करेगी परंतु उसी जनता को ठेंगा दिखाते हुए कांग्रेस पार्टी ने जनता से बिना पूछे अपने विधायकों को मोटा फायदा लेकर भाजपा को बेचने का काम किया
जिसे आज पूरे मध्यप्रदेश की जनता जानती है अब वक्त बदलाव का है आम जनता व समस्त संविदा कर्मचारियों को यह ठान लेना चाहिए कि अबकी बार मध्यप्रदेश में केजरीवाल सरकार ना जात पर ना पात पर सिर्फ और सिर्फ आम आदमी पार्टी के विचारों आम आदमी पार्टी के द्वारा चल रही सरकारों के कार्य को देखते हुए ठान ले अबकी बार मध्यप्रदेश में केजरीवाल सरकार।
#bjp #india #narendramodi #modi #congress #amitshah #rss #hindu #politics #rahulgandhi #yogiadityanath #delhi #indian #bjpindia #namo #hinduism #news #hindutva #indianpolitics #bhfyp #covid #hindustan #mumbai #bharat #instagram #yogi #godimedia #memes #maharashtra #sanatandharma #coronavirus #memes #amitshah #bhfyp #ravishkumar #delhieducationrevolution #atishiforchange #modibhakt #kashmir #aappunjab #mumbai #bhakts #atishi #modimemes #punjab #currentaffairs #love #andhbhakt #democracy #follow #sanjaysingh #meme #delhigovtschools #kerala #soniagandhi #hindu #indianews #aapgovernancemodel #hindi #yogiadityanath