दुर्ग : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग द्वारा निजी नियजकों द्वारा उपलब्ध रिक्त पदों को भरने के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 28 अप्रैल 2023 को किया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प में नियोजक एयरटेल पेमेंट बैंक नव भारत उद्योग भवन इंफ्रंट ऑफ लोड आरटीओ रेड नं 1 तेलीबांधा रायपुर के द्वारा रूरल बैंक मित्र के लिए 10 पद ।
सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेस इंडिया प्रा. लिमि. पदमनाभ चेंबर डोर नं 38/26 92 दूसरा फ्लोर कोचीन के द्वारा यूटीलिटी हेण्ड लोडर के लिए 175 पद, ड्राईवर , ऑपरेटर, हैवी व्हीकल, एवं आईटीआई/ बीएमइ एजेंट के लिए 150-150 पद रिक्त हैं।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक के अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग में 28 अप्रैल को समय प्रातः 10.30 बजे से उपस्थित हो सकते है।
पदों, योग्यता, आयु एवं अनुभव से संबंधित जानकारी आवेदक प्लेसमेंट कैम्प स्थल पर प्राप्त कर सकते हैं। रिक्तियों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए नेशनल कॅरियर सर्विस के वेबसाइट ूूूण्दबेण्हवअण्पद एवं सोशल मीडिया थ्ंबमइववाण्बवउध्उबबकनतह पर प्राप्त कर सकते हैं।
#lovemyjob #job #ilovemyjob #jobs #myjob #newjob #goodjob #bestjobever #dreamjob #footjob #instajob #jobsearch #dayjob #stevejobs #joburg #jobb #nosejob #krajobraz #jobfair #bestjob #loveyourjob #greatjob #joblove #paintjob #parttimejob #good_jobshot #jobless #jobinterview #doyourjob #bujobeauty #weloveourjob #jobvacancy #lovejob #jojobizarreadventure #jobseeker #jobopportunity #bestjobintheworld #jobhunting #perksofthejob #myjobisbetterthanyours